14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 15 दिन के मौसम का पूर्वानुमान, जानें कब होगी बारिश, कितना रहेगा तापमान

Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने झारखंड के अगले 15 दिन के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बताया है कि कब बारिश होगी, कितना रहेगा तापमान. पढ़ें.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के लिए 15 दिन के मौसम का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 12 से 18 अप्रैल के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने का भी अनुमान है.

Jharkhand Weather Forecast: 12-18 अप्रैल के बीच होगी वर्षा

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया है कि पहले सप्ताह (12 से 18 अप्रैल के बीच) शुरुआती 3 दिनों में थोड़ी-बहुत वर्षा होगी. वज्रपात होंगे. लेकिन, इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि दूसरे सप्ताह यानी 19 से 25 अप्रैल के बीच भी झारखंड में सामान्य से कम बारिश होगी, ऐसा अनुमान है.

अधिकतम तापमान रहेगा सामान्य या उससे कम : मौसम विभाग

मौसम केंद्र के प्रमुख ने बताया है कि 12 से 18 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रहने का अनुमान है. जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा, गर्मी भी बढ़ती जाएगी. इस सप्ताह झारखंड का अधिकतम तापमान 27 डिग्री से 40 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है. इसके अगले सप्ताह यानी 19 से 25 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य रहने का अनुमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 29 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.

न्यूनतम तापमान 20 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड का न्यूनतम तापमान 12 से 18 अप्रैल के बीच 20 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. यह सामान्य या सामान्य से अधिक रहेगा. वहीं, इसके अगले सप्ताह यानी 19 से 25 अप्रैल के बीच झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहने का अनुमान है. राज्य का न्यूनतम तापमान 19 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है.

Also Read : Jharkhand Weather: झारखंड का तापमान फिर 39 डिग्री के पार, इन जिलों में 2 दिन होगी बारिश, फिर 4-5 डिग्री तक गिरेगा पारा

झारखंड का अधिकतम तापमान रहेगा 27 से 44 डिग्री के बीच

मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान 27 से 44 डिग्री के बीच रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19 से 28 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान 12 जिलों में अत्यधिक वर्षा हुई, जबकि 5 जिलों में अधिक, 5 जिलों में सामान्य और 2 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई. कुल मिलाकर झारखंड में इस सीजन में होने वाली बारिश की तुलना में 86 फीसदी अधिक वर्षा हुई.

इन जिलों में हुई सामान्य से बहुत अधिक बारिश

  • सिमडेगा
  • हजारीबाग
  • कोडरमा

झारखंड के इन जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई

  • गुमला
  • गिरिडीह

झारखंड के इन जिलों में हुई सामान्य से बहुत कम बारिश

  • लोहरदगा
  • रामगढ़
  • बोकारो
  • धनबाद
  • पश्चिमी सिंहभूम
  • पूर्वी सिंहभूम

15 दिन से इन जिलों में नहीं हुई बारिश

  • गढ़वा
  • चतरा
  • लातेहार
  • सरायकेला-खरसावां
  • जामताड़ा
  • देवघर
  • दुमका
  • गोड्डा
  • पाकुड़
  • साहिबगंज
Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub