Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में कुछ ही घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि सिमडेगा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. कुछ स्थानों पर तेज हवाएं (30-40 किमोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि बारिश या गरज के दौरान किसी भी हाल में पेड़ के नीचे नहीं रुकें. बिजली के खंभों से भी दूर ही रहें. किसान खेतों की ओर नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि है ऐसे मौसम में सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पलामू में पत्थर माफियाओं का लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, नौ वनकर्मी घायल
24 मार्च से साफ होगा मौसम
झारखंड में 24 मार्च से आसमान साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है. 29 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.

गरज के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार को झारखंड के पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ बारिश हो सकती है और वज्रपात हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर रांची में पेंटिंग प्रतियोगिता, इस दिन पुरस्कृत होंगे विजेता
अगले पांच दिनों में चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: देश के विकास के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प, जयंती पर याद किए गए डॉ राम मनोहर लोहिया