27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: झारखंड में आज भी बरपेगा मौसम का कहर, तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Weather: आज भी झारखंड के सभी इलाकों में तेज हवा, गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी. पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Weather: रांची-बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और उत्तर भारत से आ रही हवा ने झारखंड को मौसम को बदल कर रख दिया है. 20 मार्च से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी सभी जिलों में हुई. हजारीबाग में वज्रपात से एक की मौत हो गयी. हवा की गति लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे रही. तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश से बेड़ो, लोहरदगा, गुमला में फसलों को भारी क्षति हुई है. बेड़ो में कई पेड़ उखड़ गये, जबकि कई घरों की छतें भी उड़ गयी. शाम में खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला में रेड अलर्ट जारी किया गया. यहां देर रात तेज हवा के साथ वज्रपात व बारिश होती रही.शनिवार को भी झाखंड में ऐसा ही मौसम रहेगा.ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आज कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि यही स्थिति 22 मार्च यानी शनिवार को भी रहेगी. पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 23 मार्च से मौसम में बदलाव होगा. आसमान धीरे-धीरे साफ होंगे. सिर्फ पूर्वी भाग जिनमें कोल्हान, संताल परगना में गर्जन व वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. 24 मार्च से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है. यहां 54 मिमी बारिश हुई है, जबकि रांची में लगभग 30 मिमी बारिश हुई.

Whatsapp Image 2025 03 21 At 3.56.06 Pm
मौसम का पूर्वानुमान

गुमला में सबसे अधिक क्षति


बारिश से गुमला जिला अंतर्गत घाघरा के देवाकी में 40 एकड़ में टमाटर की खेती नष्ट हो गयी. वहीं सैंकडों पक्षियों की मौत हो गयी. कई पोल व तार टूटे, जिससे इलाके में बिजली बाधित रही. दो सौ से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये. सिसई में लगभग 100 घरों की छत उड़ गयी. तेज बारिश से सिसई के ही बोंडो गांव स्थित एके भगत पब्लिक स्कूल की छत टूटी. बच्चों ने भागकर अपनी जान बचायी.

बारिश से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट


राज्य में दो दिनों से हो रुक-रुक कर हो रही बारिश से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में गुमला में 13.8 डिग्री सेल्सियस, रांची में 7.5 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, लोहरदगा में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बोकारो में 8.8 डिग्री सेल्सियस, चतरा में 6.2 डिग्री सेल्सियस, चाईबासा में 4.6 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 5.9 डिग्री सेल्सियस तापमान में कमी आ गयी है.

कहां कितनी हुई बारिश


शहर–बारिश (मिमि में)
रांची–30.0
चाईबासा–54.1
तोरपा–37.4
मुरहू–35.1
खूंटी–29.0
गिरिडीह–18.1
जामताड़ा–17.8
धनबाद–18.0
रामगढ़–12.1
गुमला–25.0
लातेहार–22.0
दुमका–12.0
जमशेदपुर–12.0
पलामू–10.0
देवघर–05.0
लोहरदगा–20.0
बोकारो–20.0

कृषि मंत्री ने नुकसान के आकलन का दिया निर्देश


झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि के बाद फसल को हुए नुकसान का आकलन शुरू हो गया है. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने फसल नुकसान की मुआवजा राशि के भुगतान को लेकर राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी से वार्ता की है. मांडर विधानसभा क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद कृषि मंत्री ने अधिकारियों को फसल नुकसान का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. प्रखंड और अंचल के पदाधिकारियों को तीन दिनों के अंदर जिला मुख्यालय में फसल नुकसान के आकलन से संबंधित रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. रिपोर्ट के आधार पर किसानों को उनके फसल नुकसान की मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर सरकार बहुत जल्द उचित मुआवजा का भुगतान करेगी.

ये भी पढ़ें: Ranchi ‍Bandh 2025: रांची बंद के दौरान उपद्रव करना पड़ेगा महंगा, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना की लाभुक हैं तो जल्द कर लें ये काम, नहीं देने हैं पैसे, रांची डीसी ने दी ये चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel