38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, पहले दिन राज्य के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का होगा पहला अभिभाषण

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में 17 कार्यदिवस हैं. इसके तहत तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा. इस सत्र के पहले दिन राज्य के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सदन को संबोधित करेंगे.

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 27 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के पहले दिन राज्य के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का पहला अभिभाषण होगा. सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष तैयार है. इस सत्र में 17 कार्य दिवस है. वहीं, तीन मार्च, 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जायेगा.

सीएम आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति

रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हुई यूपीए विधायक दल की बैठक में सदन को लेकर रणनीति बनी. इस दौरान इस सत्र को सफलतापूर्वक संचालन पर जोर दिया है. वहीं, विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की रणनीति बनायी गयी है.

आज एनडीए विधायक दल की बैठक

वहीं, सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनायी जाएगी. वहीं, नियोजन नीति समेत कई अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरने पर निर्णय होगा.

Also Read: PHOTOS: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगने लगी लाइन, महिलाओं के लिए पिंक बूथ उपलब्ध

इस बजट सत्र में 17 कार्य दिवस

झारखंड विधानसभा के इस बजट सत्र में 17 कार्य दिवस होंगे. 27 फरवरी, 2023 को सत्र के पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. वहीं, 28 फरवरी को राज्य के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव एवं वाद-विवाद होगा. एक मार्च को सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. दो मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण औरतीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जायेगा. होली को लेकर विधानसभा की कार्यवाही पांच मार्च से लेकर 12 मार्च तक नहीं चलेगी. 24 मार्च को विधानसभा सत्र का स्थगित होना था, लेकिन इसी दिन सरहुल है. इस दिन शहर में जुलूस निकलना है. ऐसे में इस दिन अवकाश घोषित कर विधानसभा की कार्यवाही एक दिन बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें