37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

09 और 10 अगस्त को रांची के मोरहाबादी में होगा झारखंड जनजातीय महोत्सव, सीएम ने ‘लोगो’ किया जारी

झारखण्ड राज्य जनजातीय महोत्सव 2022 का गवाह बनने जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में नौ और 10 अगस्त को झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक समारोह में नार्थ ईस्ट के कलाकार भाग लेंगे. राज्य सरकार की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Ranchi News: झारखण्ड राज्य जनजातीय महोत्सव 2022 का गवाह बनने जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में नौ और 10 अगस्त को झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक समारोह में नार्थ ईस्ट के कलाकार भाग लेंगे. वहीं जनजातीय कलाकारों की अद्भुत और अविस्मरणीय कला के प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने आज इस महोत्सव के लोगो का अनावरण किया.

महोत्सव में होंगे कई कार्यक्रम

दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में जनजातीय इतिहास, साहित्य, मानवशास्त्र समेत अन्य विषयों पर संगोष्ठी, कला एवं संगीत, परिधान, फैशन शो, खान- पान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम में झारखण्ड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मिजोरम समेत अन्य जनजातीय बहुल राज्य के कलाकारों के भाग लेने को लेकर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है.

Also Read: World Tribal Day: रांची के मोरहाबादी मैदान में दिखेंगे आदिवासी कला-संस्कृति की छटा, लगेंगे कई स्टॉल
राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन करेंगे उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 9 अगस्त 2022 को एक बजे मोरहाबादी मैदान में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन होंगे. जबकि, 10 अगस्त को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. महोत्सव की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के समस्त मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे. मोरहाबादी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खाद्य-व्यंजन, कला एवं शिल्प की प्रदर्शनी, मोरहाबादी फुटबॉल मैदान में आयोजित होंगे. वहीं ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट में सेमिनार और पैनल चर्चा मोरहाबादी हॉकी मैदान में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें