29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड: झारखंड स्टार रेटिंग प्रोग्राम वेबसाइट की लॉन्चिंग, मिलेगी ये जानकारी

रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में झारखंड स्टार रेटिंग प्रोग्राम की वेबसाइट की लॉन्चिंग की गयी. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष शशिकर सामंत ने कहा कि वेबसाइट से उद्योगों के पीएम उत्सर्जन का पता लगाने में मदद मिलेगी. इससे हम पता लगा सकेंगे कि वातावरण में वायु प्रदूषण का स्तर क्या है.

Jharkhand News: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष शशिकर सामंत ने कहा कि राज्य में वायु प्रदूषण में सुधार करने और लोगों को स्वच्छ हवा देने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. स्टार रेटिंग कार्यक्रम यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ट्रस्ट स्थित एपिक इंडिया के साथ साझेदारी की दिशा में एक कदम है. रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में झारखंड स्टार रेटिंग प्रोग्राम की वेबसाइट www.jspcb.info की लॉन्चिंग कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से उद्योगों के पीएम उत्सर्जन का पता लगाने में मदद मिलेगी. इससे हम पता लगा सकेंगे कि वातावरण में वायु प्रदूषण का स्तर क्या है.

आसानी से मिल सकेगी औद्योगिक प्रदूषण की जानकारी

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आज गुरुवार को राज्य में औद्योगिक प्रदूषण की जानकारी नागरिकों तक आसान तरीके से पहुंचाने के लिए झारखंड स्टार रेटिंग प्रोग्राम की वेबसाइट को लॉन्च किया. यह प्रोग्राम झारखंड के कई उद्योगों को उनके SPM उत्सर्जन के आधार पर 1 से 5 स्टार का रेटिंग देगा. सबसे अधिक प्रदूषण करने वाले उद्योगों को वन स्टार और सबसे कम प्रदूषण करने वाले उद्योगों को फाइव स्टार रेटिंग दी जायेगी.

Also Read: India Urban Housing Conclave 2022: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए झारखंड को राष्ट्रीय पुरस्कार

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एपिक इंडिया के साथ की है साझेदारी

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य सचिव वाईके दास ने कहा कि यह नयी वेबसाइट एक बड़ा कदम है. प्रदूषण कम करने के लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एपिक इंडिया के साथ साझेदारी की है, ताकि लोगों तक प्रदूषण की जानकारी आसानी से पहुंच सके. इसके लिए झारखंड स्टार रेटिंग प्रोग्राम को लॉन्च किया गया है. एपिक इंडिया के कार्यकारी निदेशक सिद्धार्थ वर्मानी ने कहा कि स्टार रेटिंग डाटा स्वच्छ हवा की मांग को पूरा करने में मदद करेगा.

Also Read: Diwali 2022: दिवाली की रंगबिरंगी लाइट्स से सजे रांची के बाजार, इंडियन लाइट्स की है अच्छी डिमांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें