21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : दीवारों पर बोल उठी झारखंडी संस्कृति

झारखंड राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मोरहाबादी, जाकिर हुसैन पार्क और डिविजनल कमिश्नर ऑफिस, कचहरी के बाहर चहारदीवारी पर वॉल पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शहर की दीवारें बनीं कलाकारों का कैनवासदीवारों पर बोल उठी झारखंडी संस्कृति

मोरहाबादी से कचहरी तक वॉल पेंटिंग इवेंट में उमड़ा उत्साहदीवारों पर चित्रकारी करने में 100 से अधिक कलाकारों ने लिया हिस्सा

सोहराय कला, लोक नृत्य और पारंपरिक झारखंडी संस्कृति की मनमोहक झलक

रांची. झारखंड राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मोरहाबादी, जाकिर हुसैन पार्क और डिविजनल कमिश्नर ऑफिस, कचहरी के बाहर चहारदीवारी पर वॉल पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रांची सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया. विभिन्न स्थलों पर 100 से अधिक पेशेवर कलाकार शामिल हुए. कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री और नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव मौजूद रहे. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने कचहरी स्थित आयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित वॉल पेंटिंग कार्यक्रम में शामिल होकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया. मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार और गौतम प्रसाद साहू आदि भी उपस्थित रहे.

दीवारों पर सोहराय कला की झलक

दीवारों पर कलाकारों ने झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती आकर्षक पेंटिंग्स बनाईं. इनमें सोहराय कला, लोकनृत्य और अन्य पारंपरिक कलाकृतियां शामिल रहीं. मोरहाबादी में वरिष्ठ कलाकार कृष्ण कुमार प्रसाद के नेतृत्व में लगभग 50 कलाकारों ने वॉल पेंटिंग की. सुबह से ही पेंट और ब्रश लिए कलाकार विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाते दिखायी दिये. यहां कलाकारों ने सोहराय पेंटिंग और झारखंड की कला-संस्कृति को प्रदर्शित किया. डिविजनल कमिश्नर ऑफिस कचहरी चौक के पास कलाकार जयश्री के मार्गदर्शन में 12 कलाकारों ने दीवारों पर पेंटिंग की. यहां सोहराय कला, बिरसा मुंडा, पारंपरिक नृत्य आदि की पेंटिंग बनायी गयी.

कलाकारों में उत्साह, युवाओं ने दिया संदेश

वॉल पेंटिंग कार्यक्रम में कलाकारों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया. आम लोग भी रुक-रुक कर कलाकारों को काम करते देखते रहे. कई लोग फोटो और वीडियो बनाते नजर आये. वहीं, शुभकामना संदेशों के लिए बनाये गये स्थान पर युवा अपने संदेश लिखते दिखायी दिये. कई जगह सेल्फी जोन भी बनाये गये थे, जहां युवा अपने दोस्तों के साथ फोटो और सेल्फी लेते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel