15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में चयनित स्टूडेंट्स 12 जून से ले सकेंगे दाखिला, जानें किस स्कूल में कितनी सीट

रांची के टीवीएस उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में बालक व बालिका के लिए छठी कक्षा में 40, सातवीं में 32, आठवीं कक्षा में 15, नौवीं कक्षा में 80 और 11 वीं में 80 सीटें उपलब्ध हैं

झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी गयी है. सभी स्कूलों में मेरिट लिस्ट में शामिल बच्चों का नाम प्रकाशित कर दिया गया. नामांकन की प्रक्रिया 12 जून से प्रारंभ हो जाएगी. राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा दी जानी हैं. कुछ दिन पहले ही सीएम हेमंत सोरेन ने इसका उदघाटन किया था. इन विद्यालयों को हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

रांची के इन विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल

रांची जिले के पांच स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल किया गया है. राजधानी के टीवीएस उच्च विद्यालय जगरनाथपुर, अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ जिला स्कूल, राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय बरियातू, मॉडल स्कूल कांके व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नामकुम को इसके तहत चयन किया गया है.

कितनी सीट है उपलब्ध

रांची के टीवीएस उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में बालक व बालिका के लिए छठी कक्षा में 40, सातवीं में 32, आठवीं कक्षा में 15, नौवीं कक्षा में 80 और 11 वीं में 80 सीटें उपलब्ध हैं. जिला स्कूल में बालकों के लिए छठी में 80, सातवीं में 65, आठवीं में 48, नौवीं में 13, 11 वीं आटर्स व साइंस में 80-80 सीट और कॉमर्स में 40 सीट हैं. उसी तरह राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू में छठी कक्षा में 80, 11 वीं आर्ट्स में 120 और साइंस व कॉमर्स में 40-40 सीट हैं. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नामकुम में छठी कक्षा में 25 सीटें हैं. वहीं मॉडल स्कूल कांके में केवल 11 वीं के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में 40-40 सीटें हैं.

धनबाद में तीन है उत्कृष्ट विद्यालय

धनबाद के तीन स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसमें प्लस टू जिला स्कूल, एसएलएनटी बालिका प्लस टू स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शामिल हैं. जिला स्कूल में रिक्त सीटों की बात करें बाल वाटिका में 40 सीटों व कक्षा 1 80 सीटों पर नामांकन होना है. उसी तरह एसएलएनटी स्कूल के छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा के 40-40 सीटों पर नामांकन होगा. वहीं कस्तूरबा गांधी स्कूल के सिर्फ छठवीं कक्षा में 25 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा.

जमशेदपुर के इन तीन स्कूलों में होगा नामांकन

धनबाद की तरह है जमशेदपुर के उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन होगा. इसमें उत्क्रमित प्लस 2 बालिका उवि, बीपीएम प्लस 2 उवि बर्मामाइंस और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है. बता दें कि उत्क्रमित प्लस 2 स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिर्फ बालिकाओं के लिए है. इन सभी में 40- 40 सीटों पर नामांकन होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel