13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM हेमंत सोरेन के आने की सूचना मिलते ही सर्किट हाउस से सारे विधायक सीएम हाउस शिफ्ट हुए

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अली अहमद मीर भी वहां पहुंचे. विधायकों ने सुबह का नाश्ता सर्किट हाउस में ही किया. विधायक हंसी-मजाक कर रहे थे. फिर कांग्रेस के विधायकों संग प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अलग से बैठक करने लगे.

रांची : सरकुलर रोड स्थित राजकीय अतिथिशाला में दिन के 11 बजे से ही विधायक अपने बैग-बैगेज के साथ जुटने लगे थे. उन्हें अपने कपड़े व अन्य जरूरी सामान लेकर आने को कहा गया था. एक-एक कर विधायक जुटने लगे. कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम, चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी, हफीजुल हसन, विधायक अनूप सिंह, राजेश कच्छप, विक्सन कोनगाड़ी, सुदीव्य कुमार, अंबा प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की, मथुरा महतो, दीपक बिरुवा आदि आने लगे. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय भी पहुंचे. देखते ही देखते पूरा सर्किट हाउस परिसर वाहनों से भर गया. इधर, सरकुलर रोड में मीडिया की भीड़ जमा हो गयी थी. दिन के एक बजे तक लगभग 30 विधायक जुट गये थे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अली अहमद मीर भी वहां पहुंचे. विधायकों ने सुबह का नाश्ता सर्किट हाउस में ही किया. विधायक हंसी-मजाक कर रहे थे. फिर कांग्रेस के विधायकों संग प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अलग से बैठक करने लगे. साथ में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी थे. इधर झामुमो के विधायक आपस में बातचीत कर रहे थे. बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया था. किसी भी मीडियाकर्मी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. दिन के 1.30 बजे के करीब सीएम आवास में विधायकों के सामने सीएम आये. फिर सारे विधायक सीएम के साथ ही बापू वाटिका गये. उन्हें कह दिया गया था कि बापू वाटिका के बाद वे सब सर्किट हाउस लौट जायें. वहीं दिन भोजन की व्यवस्था है. विधायकों को शाम सात बजे पुन: सीएम आवास आने के लिए कहा गया. शाम में पुन: सारे विधायक सीएम आवास में जुटे.

Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन ED की 7 घंटे की पूछताछ के बाद बीजेपी पर हमलावर, बोले- उनके ताबूत में आखिरी कील ठोंकेंगे
कैश बरामदगी पर बोलीं महुआ :

झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने दिल्ली के आवास में 36 लाख रुपये कैश बरामदगी पर कहा कि विधायक-सांसद अपनी सैलरी में से पार्टी में पैसा जमा करते हैं. समय आने पर बता दिया जायेगा.

सीएम के आने की सूचना लेकर आये मनोज पांडेय

झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडेय दिन के 1.15 बजे सर्किट हाउस पहुंचे. मीडिया ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने कहा कि सीएम जल्द ही सबके सामने आ जायेंगे. भाजपा द्वारा एक साजिश की गयी थी, जिसका जवाब सीएम ने इस तरीके से दिया है. फिर श्री पांडेय अंदर चले गये. इसके तुरंत बाद ही सारे विधायकों की गाड़ी एक-एक कर सीएम आवास की ओर निकलने लगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel