24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

विवि पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा में एडमिशन का मौका, इतने सीटों पर नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू

Advertisement

यहां अॉटोमोबाइल इंजीनियरिंग 60, कंप्यूटर इंजीनियरिंग 30, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 60, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन 30 सीट, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 60 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 30 सीटें निर्धारित हैं. इस कोर्स में नामांकन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा 30 जून को सामान्य व पिछड़ी जाति के लिए 19 वर्ष तथा एसटी/एससी के लिए 24 वर्ष निर्धारित है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

bit mesra polytechnic admission 2021रांची : बीआइटी मेसरा व कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा में विभिन्न कोर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी है. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (छह सेमस्टर कोर्स) में नामांकन के लिए कुल 270 सीटों पर 10 जुलाई तक आवेदन मांगा गया है.

यहां अॉटोमोबाइल इंजीनियरिंग 60, कंप्यूटर इंजीनियरिंग 30, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 60, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन 30 सीट, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 60 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 30 सीटें निर्धारित हैं. इस कोर्स में नामांकन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा 30 जून को सामान्य व पिछड़ी जाति के लिए 19 वर्ष तथा एसटी/एससी के लिए 24 वर्ष निर्धारित है.

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की 270 सीटों पर नामांकन के लिए 10 जुलाई तक आवेदन मांगे गये

विवि पॉलिटेक्निक में लेटरल इंट्री में कुल 27 सीटों पर नामांकन के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 30 जून तक अॉनलाइन आवेदन मांगा गया है. लेटरल इंट्री के तहत 11 सीट एसटी, चार सीट एससी, एक आदिम जनजाति व नौ अनारक्षित के लिए हैं. अभ्यर्थी अॉटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल एंड इलोक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग व मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स में नामांकन ले सकते हैं.

नामांकन के लिए शैक्षणिक योग्यता 2019, 2020 या 2021 में 12वीं कक्षा या समकक्ष या आइटीआइ परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. 12वीं साइंस (भौतिकी, रसायनशास्त्र व गणित) परीक्षा उत्तीर्ण हो या फिर इंटरमीडिएट व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए.

बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विषय के लिए 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी

विवि पॉलिटेक्निक में बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विषय की 29 सीटों पर नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 10 जुलाई तक अॉनलाइन आवेदन मांगा गया है. 29 सीटों में एसटी 11, एससी 08, आदिम जनजाति 01, अन्य पिछड़ी जाति 04 और अनारक्षित वर्ग के लिए 05 सीट निर्धारित है. चयन का आधार 12वीं कक्षा में पीसीएम/पीसीबी में अौसत प्रतिशत प्राप्तांक पर आधारित होगा.

शैक्षणिक योग्यता 2019, 2020 या 2021 में 12वीं कक्षा या आइएससी समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. एसटी व एससी के लिए कुल प्राप्तांक 40 प्रतिशत या ज्यादा हो, आदिम जनजाति के लिए कुल प्राप्तांक 35 प्रतिशत या ज्यादा हो जबकि अनारक्षित वर्ग एवं पिछड़ी जाति के लिए कुल प्राप्तांक 50 प्रतिशत या ज्यादा होना चाहिए.

बीएड कॉलेजों में 17 तक होगा नामांकन

रांची. कोरोना के कारण बीएड कॉलेजों में सत्र 2020-2022 में नामांकन की रूकी हुई प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गयी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा विशेष अॉनलाइन साक्षात्कार से नामांकन के लिए अौपबंधिक सीट आवंटन की सूची जारी कर दी गयी है.

21 अप्रैल द्वारा उक्त आवंटन सूचियों को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था. सभी कॉलेजों को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. अभ्यर्थी पर्षद की वेबसाइट से अौपबंधिक आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित संस्थान में 17 जून का नामांकन करा सकते हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels