21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : 52 कोच व 222 खिलाड़ियों को आज दिये जाएंगे कैश अवार्ड, जानें किन्हें मिलेगी कितनी राशि

कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीतनेवाले लॉन बॉल के खिलाड़ियों को 40 लाख व एशियन लॉन बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतनेवालों को सात लाख रुपये दिये जायेंगे.

रांची : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों को गुरुवार को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. करीब पांच करोड़ रुपये नकद दिये जायेंगे. समारोह का आयोजन होटवार स्थित टाना भगत स्टेडियम में होगा. इसमें 52 कोच और 222 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीतनेवाले लॉन बॉल के खिलाड़ियों को 40 लाख व एशियन लॉन बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतनेवालों को सात लाख रुपये दिये जायेंगे.

Also Read: झारखंड : नाबालिग बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ कोच ने किया दुष्कर्म, गेम से बाहर करने की दी धमकी, केस दर्ज
इनको मिलेंगे एक लाख से ऊपर

लॉन बॉल : रूपारानी तिर्की (47 लाख), लवली चौबे (47 लाख), चंदन कुमार सिंह (28 लाख), सुनील बहादुर (28 लाख), दिनेश कुमार (28 लाख), अनामिका लकड़ा (तीन लाख), अभिषेक लकड़ा , हरचंद महतो, प्रिंस कुमार महतो (सभी को दो-दो लाख), सरिता तिर्की (तीन लाख), कविता कुमारी (पांच लाख), आरजू रानी (पांच लाख).

ताइक्वांडो : अमन मुंडा (एक लाख). धनमुनी कुमारी (एक लाख), जया कुमारी साह (एक लाख).

फुटबॉल : अंजली मुंडा (एक लाख), नीतू लिंडा (एक लाख), अस्थमा उरांव (एक लाख), पूर्णिमा कुमारी (एक लाख), संजय तिर्की (एक लाख).

आर्चरी : दीप्ति कुमारी (तीन लाख), समीर बेहरा (1.50 लाख), सुनील कुम्हार (1.50 लाख), अनिल लोहार (1.50 लाख), कोमालिका बारी (तीन लाख), अनिष्का कुमार सिंह (तीन लाख), गोल्डी मिश्रा (पांच लाख), अंकिता भकत (12 लाख), जयंत तालुकदार (तीन लाख).

एथलेक्टिस : सपना कुमारी ( दो लाख), आशा किरण बारला (पांच लाख).

हॉकी : संगीता कुमारी (19 लाख), सलीमा टेटे (19 लाख), निक्की प्रधान (19 लाख).

वुशु : श्रेया कुमारी (एक लाख), तारा कुमारी (एक लाख), गीता खलखो (दो लाख), पूर्णिमा लिंडा (1.50 लाख), सोनाली कुमारी (एक लाख), रोहित कुमार गंझू (एक लाख), भास्कर कुमार ठाकुर (2.50 लाख), शिवम उरांव (2.25 लाख).

कोच

लॉन बॉल : मधुकांत पाठक (10 लाख)

एथलेटिक्स : अंशु भाटिया (एक लाख)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel