32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News : रांची से जयपुर, गुवाहाटी एवं लखनऊ समेत देश के कई शहरों के लिए कब से भर सकेंगे उड़ान, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम व लखनऊ सहित देश के कई शहरों के लिए विमान सेवा की शुरुआत अप्रैल से होगी. प्रतिदिन 32 विमान रांची आयेंगे और जायेंगे. झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने ये जानकारी दी.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम व लखनऊ सहित देश के कई शहरों के लिए विमान सेवा की शुरुआत अप्रैल से होगी. प्रतिदिन 32 विमान रांची आयेंगे और जायेंगे. झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने ये जानकारी दी.

झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर, देवघर एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर, विमान सेवा कंपनी एयर एशिया, एयर इंडिगो, गो एयर, स्पाइस जेट व एयरलाइंस के सीइओ के साथ शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि अप्रैल से देश के इन शहरों के लिए लोग उड़ान भर सकेंगे.

Also Read: Jharkhand News : रांची से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान पर लगी रोक हटी, अब बढ़ेंगी विमान सेवाएं

झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कहा कि रांची से नॉन मेट्रो शहर को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. देवघर में मार्च तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. अप्रैल से वहां से भी विमान सेवा शुरू की जानी है. इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है.

Also Read: Jharkhand News : रांची से पटना के लिए सीधी विमान सेवा कब से हो रही शुरू, ये है तैयारी

आपको बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हवाई उड़ान पर राज्य सरकार की ओर से रोक हटा दी गयी है. अब जल्द ही यहां से विमान सेवा में बढ़ोतरी होगी. वर्तमान में यहां से हर दिन औसतन 17 से 19 विमानों का परिचालन हो रहा है.

Also Read: JTET 2021 Latest Update : झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर क्या है तैयारी, क्या नये पैटर्न पर होगी परीक्षा, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

पटना, रायपुर व भुवनेश्वर को छोड़ कर सभी सेक्टरों में फिलहाल विमान सेवा शुरू हो गयी है. इसके अलावा चेन्नई व अहमदाबाद सेक्टर में नयी विमान सेवा शुरू हुई है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से समर शिड्यूल जारी होने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कई अन्य जगहों के लिए विमान सेवा शुरू होने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन ने शहादत दिवस पर वीर बुधु भगत को दी श्रद्धांजलि, बोले-समृद्ध झारखंड के सपने ऐसे होंगे साकार

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें