Jharkhand News : झारखंड के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जेल में बंद आर्थिक रूप से कमजोर कैदियों को जमानत या रिहाई के लिए केंद्रीय कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे जमानत या जेल से रिहा हो सकेंगे.
गृह मंत्रालय ने जेल आइजी को भेजा पत्र
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सहित अन्य राज्यों के गृह सचिव और जेल आइजी को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि बार-बार याद दिलाने के बाद भी कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश केंद्रीय कोष का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इस योजना का लाभ देने के लिए सबसे पहले जेल में बंद कैदियों की पहचान की जानी आवश्यक है. इसके बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सकता है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रत्येक जिले में एक अधिकार प्राप्त समिति और राज्य मुख्यालय स्तर पर एक निगरानी समिति गठित करनी होगी. ये समितियां गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता स्वीकृत करने के लिए जिम्मेदार होंगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मई 2023 में शुरू हुई थी योजना
आर्थिक रूप से कमजोर कैदियों की सहायता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मई 2023 में योजना शुरू की थी. इस योजना के लिए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो को केंद्रीय नोडल एजेंसी बनाया गया है. इसी के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रीय कोष से राशि मुहैया करायी जाती है.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला शुरू होने से पहले दुरुस्त होंगे कांवरिया पथ और फुट ओवरब्रिज, डीसी ने दिये ये आदेश
8 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें कीमत
इंटर स्टेट लूट-छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 7 गिरफ्तार