21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : नेत्र रोगियों के लिए वरदान हैं डॉ भारती कश्यप, इनके आई बैंक में होता है सबसे अधिक कॉर्निया ट्रांसप्लांट

Jharkhand News: झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों के नेत्र रोगियों के लिए डॉ भारती कश्यप किसी वरदान से कम नहीं. दुर्गम क्षेत्रों में कैंप लगाकर मरीजों की पहचान करतीं हैं. रांची लाकर उनका इलाज भी करतीं हैं. कभी अपने खर्चे पर, कभी सरकार की मदद से.

Jharkhand News: झारखंड में आंखों की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए डॉ भारती कश्यप एक वरदान हैं. खासकर आदिवासी बहुल इलाकों के लोगों के लिए. वह सारंडा से संताल परगना और कोल्हान से पलामू प्रमंडल तक पहुंचतीं हैं और लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करतीं हैं. आई चेकअप कैंप के साथ-साथ सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान भी चलातीं हैं. रांची के कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर के नेतृत्व में झारखंड का सर्वाधिक आई ट्रांसप्लांट उनके आई बैंक में ही होता है.

मोतियाबिंद की वजह से स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से स्कूल भेजा

डॉ भारती कश्यप लगातार 33 वर्षों से यह अभियान चला रहीं हैं. इस दौरान ट्राइबल बेल्ट में कई ऐसे बच्चे मिले, जिनकी आंखों की रोशनी कॉर्निया में खराबी की वजह से चली गई. बड़ी संख्या में ऐसे भी बच्चे मिले, जिनको मोतियाबिंद की वजह से अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. ऐसे बच्चों को फिर से स्कूल भेजने का बीड़ा डॉ भारती और उनकी संस्था ने उठाया. अब तक सरकारी स्कूलों के 20 लाख से अधिक बच्चों की आंखों की स्क्रीनिंग कर चुकीं हैं. जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में चश्मा भी उपलब्ध करवाती हैं. मोतियाबिंद का ऑपरेशन अपने खर्च पर करतीं हैं.

10 साल से पूरे झारखंड में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की महिला डॉक्टर्स विंग की अध्यक्ष भी हैं. इस नाते महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पिछले 10 वर्षों से मेगा महिला स्वास्थ्य शिविरों का झारखंड के अलग-अलग हिस्से में आयोजन करतीं हैं. रांची के कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर हैं. उनके नेतृत्व में झारखंड में उनके द्वारा चलाये जा रहे आई बैंक में सर्वाधिक नेत्र प्रत्यारोपण होता है.

झारखंड को एक साल में 150 कॉर्निया ट्रांसप्लांट का लक्ष्य

पिछले 2 साल से आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से झारखंड को प्रति वर्ष 150 नेत्र प्रत्यारोपण का लक्ष्य दिया जा रहा है. इन दो वर्षों में हर वर्ष दो तिहाई से ज्यादा आई ट्रांसप्लांट अकेले कश्यप मेमोरियल आई बैंक में होता है. वर्ष 2024 में झारखंड को 150 नेत्र प्रत्यारोपण का लक्ष्य मिला है. 11 महीने में इस आई बैंक में 107 नेत्र प्रत्यारोपण किये गये हैं.

डॉ भारती के प्रयासों से अब तक करीब 1000 कॉर्निया ट्रांसप्लांट

डॉ भारती कश्यप के प्रयासों से झारखंड में अब तक करीब 1,000 कॉर्निया ट्रांसप्लांट हो चुके हैं. सैकड़ों दृष्टिहीन की आंखों को रोशनी मिली है. इस तरह झारखंड में एक साल में जितने कॉर्निया प्रत्यारोपण होते हैं, उसमें 80 फीसदी कश्यप मेमोरियल आई बैंक में होता है. झारखंड के सुदूरवर्ती गांवों से आने वाले आदिवासी मरीजों का नेत्र/कॉर्निया प्रत्यारोपण आयुष्मान भारत योजना के तहत उनके अस्पताल में किया जाता है.

Keep Cornea Safe Tips
झारखंड : नेत्र रोगियों के लिए वरदान हैं डॉ भारती कश्यप, इनके आई बैंक में होता है सबसे अधिक कॉर्निया ट्रांसप्लांट.

आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब भी चलाती हैं डॉ भारती कश्यप

डॉ भारती कश्यप आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब भी चलाती हैं, जो कश्यप मेमोरियल आई बैंक की सहयोगी इकाई है. क्लब लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करता है. डॉ कश्यप के नेतृत्व में वर्ष 1991 में नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया. सफलता वर्ष 1996 में मिली. तब झारखंड राज्य नहीं बना था. बिहार राज्य में किसी ने पहली बार नेत्रदान किया.

Also Read: सारंडा की 500 महिलाओं में 70% के जननांग में सूजन, अविवाहित आदिवासी लड़कियों में सर्वाईकल प्री-कैंसर के लक्षण

90 के दशक में पहली बार बिहार में हुआ था 2 नेत्र प्रत्यारोपण

नेत्रदान करने वाले के मरणोपरांत मिली 2 आंखों ने 2 अलग-अलग लोगों की जिंदगी को रोशन किया. पहली बार बिहार में बारी-बारी से 2 नेत्र प्रत्यारोपण हुए. इसके बाद डॉ भारती कश्यप और उनके पति डॉ बीपी कश्यप ने मिलकर नेत्र जागरूकता अभियान के लिए मिशन मोड में काम करना शुरू कर दिया, जो आज भी जारी है. वह हर साल कई कैंपेन चलाती हैं, जिसमें आई डोनेशन कैंपेन, विजन फॉर झारखंड कैंपेन, ज्योत से ज्योत जलाओ कैंपेन, रूरल विजन कैंपेन, रन फॉर विजन, सर्वाईकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर इरैडिकेशन कैंपेन शामिल हैं.

नेत्रदान का संदेश देने के लिए 20 साल से कर रहीं ‘रन फॉर विजन’ का आयोजन

‘नारी शक्ति सम्मान’ से पुरस्कृत डॉ भारती कश्यप और उनकी संस्था 20 वर्षों से रांची में ‘रन फॉर विजन’ का आयोजन कर रही है. कई सालों तक ‘ब्लाइंड फोल्डेड मैराथन फॉर विजन’ का भी आयोजन किया. इसमें जोड़े में बच्चे दौड़ते हैं. यानी एक साथ दो बच्चे दौड़ लगाते हैं. एक बच्चे की आंख पर पट्टी बांध दी जाती है और दूसरे की आंख खुली रहती है. ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को भी रेस में शामिल किया जाता है, ताकि संवेदनशीलता के साथ नेत्रदान का संदेश दिया जा सके.

झारखंड सरकार को इन्फ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन पर नहीं करना पड़ता खर्च

कश्यप मेमोरियल आई बैंक की सक्रियता की वजह से नेत्र प्रत्यारोपण को लेकर झारखंड सरकार की भी टेंशन कम हो गई है. दो तिहाई से अधिक आई ट्रांसप्लांट इस आई बैंक में हो जाते हैं, जिससे सरकार को इन्फ्रास्ट्रक्चर या मानव संसाधन पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ते.

Also Read

झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी देश में बेस्ट, ऐसे रंग लाई डॉ भारती कश्यप की पहल

सामाजिक बदलाव और बेस्ट सर्जिकल वीडियो के लिए झारखंड की डॉ भारती कश्यप को मिले 2 सम्मान

Jharkhand Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel