9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : रांची में जल्द दौड़ेंगी सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसें, रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की बैठक में लिया गया फैसला

बैठक में श्री चौबे ने कहा कि पूरे देश में सरकारों का जोर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पर है. ऐसे में रांची शहर में बसों का परिचालन पीपीपी मोड से कराया जाये. इस पर आनेवाले खर्च का वहन और मॉनिटरिंग कार्य रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन करेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Jharkhand News, Ranchi News, Ranchi Smart City News रांची : रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि कॉरपोरेशन भी रांची में सिटी बसों (Ranchi City Bus Service) का परिचालन करेगा. बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में बैठक हुई.

बैठक में श्री चौबे ने कहा कि पूरे देश में सरकारों का जोर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पर है. ऐसे में रांची शहर में बसों का परिचालन पीपीपी मोड से कराया जाये. इस पर आनेवाले खर्च का वहन और मॉनिटरिंग कार्य रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन करेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों में आनेवाले खर्च की जानकारी :

बैठक में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीइओ अमित कुमार ने डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों में आनेवाले खर्च की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों पर एक बार खर्च ज्यादा आयेगा, पर उसके रखरखाव में कम खर्च आयेगा. जबकि डीजल बस की खरीद में खर्च कम आयेगा, लेकिन रख-रखाव ज्यादा खर्चीला होगा. सचिव ने स्पष्ट किया कि बस खरीदने पर खर्च नहीं करना है. हम ऐसा प्रस्ताव तैयार करें कि ऑपरेटर ही बस की खरीदारी करे.

सीएनजी या इलेक्ट्रिक बस चलाने पर विचार

बोर्ड की बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने सीएमडी से आग्रह किया कि पीपीपी मोड में ही डीजल के बजाय सीएनजी या इलेक्ट्रिक बस चलायी जाये. इससे प्रदूषण स्तर में कमी आयेगी. सचिव ने नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी सीइओ को निर्देश दिया कि जो संभव हो, उसे जल्द धरातल पर लाने का प्रयास करें.

यह बताया गया कि पिछले सप्ताह सूडा के सहायक निदेशक विनीत कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का दौरा किया था. वहां सिटी बसों के संचालन और क्रियान्वयन की जानकारी ली थी. इसके साथ सिटी बसों के रखरखाव और उसमें आनेवाले खर्च व अन्य चुनौतियों की भी जानकारी प्राप्त की थी.

बोर्ड की बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रुचिका मंगला, वित्त विभाग की ओर से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की प्रतिनिधि साधना सिन्हा, रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार, मुख्य वित्त पदाधिकारी ज्योति पुष्प और जनसंपर्क पदाधिकारी अमित भी मौजूद रहे. रांची में जल्द सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसें चलने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel