अनगड़ा.
बाहेया रोड हेसल में रविवार की शाम एक हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया गया कि बोंगईबेड़ा निवासी अजीत उरांव (27, पिता लुलू उरांव) किसी काम से बाइक (जेएच 01 डीएस 4881) पर सवार होकर बाहेया जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे हाइवा (जेएच 02 एवाइ 3043) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद हाइवा चालक भाग गया. भाजपा के अजय सिंह भोक्ता व कृष्णा करमाली की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं एक दूसरा हादसा शनिवार की रात अनगड़ा-गेतलसूद सड़क पर हुआ. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सिरका नयाटोली निवासी बिंदेश्वर महतो (25, पिता नेवालाल महतो) की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

