रांची, राजलक्ष्मी : झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज यानी 18 फरवरी को शपथ ली. झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पद एंव गोपनियता की शपथ दिलाई. राज्यपाल बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह समेत राज्य मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और अन्य ने उन्हें बधाई दी. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजन किया गया था. शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर राज्यपाल की पत्नी, उनके परिजन, राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी समेत अन्य मौजूद रहे.
झारखंड के विकास पहला मकसद है : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि हमें नए राज्यपाल से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड के राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. रमेश बैस के बाद मैंने शपथ ग्रहण किया है. इस राज्य के राज्यपाल के तौर पर मेरा पहला लक्ष्य झारखंड का विकास है. बिना विकास के गरीबी नहीं हटाई जा सकती है. ऐसे में सभी के सहयोग से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की उपलब्धता, घर आदि ही हमारा पहला लक्ष्य है.
बता दें कि कल यानी 17 फरवरी को रांची पहुंचे थे. जहां सीपी राधाकृष्णन का जोरदार स्वागत किया गया था. वहीं, राज्य के निवर्तमान राज्यपला रमेश बैस को सीएम हेमंत सोरेन समेत विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी मौजूदगी में उन्हें विदाई दी थी और फिर नए राज्यपाल का स्वागत हुआ था. रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहले रमेश बैस को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्हें विदाई दी गई. राज्यपाल रमेश बैस को विदाई देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद हवाई अड्डा पहुंचे थे.
झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता है. वह दो बार कोयम्बटूर से लोकसभा के लिए चुने गये थे. वह तमिलनाडु के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं और उन्हें पार्टी के आलाकमान द्वारा केरल भाजपा प्रभारी वह 2016 से 2019 तक अखिल भारतीय कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष थे.