28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के लिए चार चरणों में होगी काउंसेलिंग, जानें कब से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

एमएमसी ने झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के लिए भी काउंसेलिंग शेड्यूल जारी किया है. ऐसे में जेसीइसीइबी संभवत: 14 अगस्त से पहले चरण की मेडिकल काउंसेलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकती है.

रांची : मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमएमसी) देशभर के मेडिकल कॉलेजों के 15 फीसदी सीटों के लिए इस वर्ष चार चरण में काउंसेलिंग करेगी. नीट यूजी में सफल विद्यार्थी पहले चरण की काउंसेलिंग के लिए 14 से 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाने और च्वाइस फिलिंग करने के लिए 20 अगस्त तक का समय मिलेगा. पहले चरण का सीट एलॉटमेंट 21 से 22 अगस्त के बीच होगा. विद्यार्थियों के च्वाइस के आधार पर सीट एलॉटमेंट लेटर 23 अगस्त को जारी होगा. चिह्नित हुए मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों को 24 से 29 अगस्त तक नामांकन पूरी कर रिपोर्टिंग करनी होगी. च्वाइस फिलिंग के दौरान विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज की सीट फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड करने का विकल्प मिलेगा. पहले चरण की काउंसेलिंग के बाद रिक्त सीटों का आकलन 30 से 31 अगस्त तक किया जायेगा. इसके बाद दूसरे चरण की काउंसेलिंग चार से 20 सितंबर तक, तीसरे चरण की काउंसेलिंग 25 सितंबर से 12 अक्तूबर और स्ट्रे वेकेंसी राउंड 16 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक पूरी की जायेगी.

स्टेट काउंसेलिंग भी होगी शुरू :

एमएमसी ने झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के लिए भी काउंसेलिंग शेड्यूल जारी किया है. ऐसे में जेसीइसीइबी संभवत: 14 अगस्त से पहले चरण की मेडिकल काउंसेलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकती है. वहीं, पहले चरण की काउंसेलिंग 21 अगस्त से पांच सितंबर, दूसरे चरण की काउंसेलिंग 11 से 26 सितंबर, तीसरे चरण की काउंसेलिंग तीन से 18 अक्तूबर और स्ट्रे वेकेंसी राउंड 21 से 30 अक्तूबर के बीच पूरी करनी होगी.

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 % सीटें :

मेडिकल काउंसेलिंग एक्सपर्ट सह बायोम इंस्टीट्यूट के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा के तहत 15% सीटें हैं. ऑल इंडिया कोटा के तहत एम्स देवघर में एमबीबीएस की 125 सीटें और बीएससी नर्सिंग में 62 सीटें हैं. राज्य में ऑल इंडिया कोटा के तहत छह सरकारी और दो निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें हैं. ये सीटें रिम्स रांची में 32, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद, फूलो-झानों मेडिकल कॉलेज दुमका, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में 17-17, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में 125 और लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पलामू में 75 सीटें हैं. इसके अलावा राज्य में संचालित चार डेंटल कॉलेज में बीडीएस की ऑल इंडिया कोटा के तहत 56 सीटें हैं.

देशभर के 706 मेडिकल कॉलेजों का मिलेगा च्वाइस

काउंसेलिंग के दौरान विद्यार्थियों को एमएमसी के अंतर्गत आने वाले देशभर के 706 मेडिकल कॉलेज का च्वाइस मिलेगा. इनमें 386 सरकारी मेडिकल कॉलेजों (20 एम्स संस्थान) में एमबीबीएस की कुल 55648 सीटें हैं. वहीं, 320 निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 50685 एमबीबीएस सीटें तय हैं. च्वाइस फिलिंग के दौरान विद्यार्थी एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग कोर्स का चयन कर सकेंगे.

Also Read: हेमंत सोरेन सर, हमें बचा लीजिए, झारखंड से तमिलनाडु कमाने गए 5 मजदूरों की मार्मिक अपील का VIDEO Viral

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें