Transfer-Posting News: झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच झारखंड प्रशासनिक सेवा (JPSC) के 127 अधिकारियों का तबादला हो गया है. ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना मंगलवार (30 जनवरी) को जारी कर दी गई. हजारीबाग की सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का अवर सचिव बना दिया गया है. उनकी सेवा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से सेवा वापस ले ली गई है. वहीं, धनबाद के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक मोहम्मद मुमताज अली अहमद को जनजातीय कल्याण एवं कार्यक्रम आदिवासी कल्याण आयुक्त के कार्यालय का उप-निदेशक बना दिया गया है. मोहम्मद मुमताज को झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट यहां देखें.













