9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल द्रैपदी मुर्मू ने राज्य की जनता से सतर्कता बरतने की अपील की

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राज्य की जनता से अपील की कि वह करोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर वे अगले कुछ सप्ताह तक सतर्कता बरतें और जब तक बहुत जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें.

रांची : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राज्य की जनता से अपील की कि वह करोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर वे अगले कुछ सप्ताह तक सतर्कता बरतें और जब तक बहुत जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें. राज्यपाल ने अपने संदेश में यह भी कहा कि 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोग और बच्चे कुछ सप्ताह के लिए घर में ही रहें। उन्होंने अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप इस रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें.

उन्होंने कहा कि रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें. किसी परिचित चिकित्सक से फोन पर ही सलाह लेने का प्रयत्न करें. जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तिथि आगे बढ़वायें. राज्यपाल ने यह भी आग्रह किया कि लोग बेवजह सामान संग्रह न करें तथा आशंकाओं और अफवाहों से बचें.

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब तक इस वायरस से 223 लोग संक्रमित हुए हैं और अब भी 67,00 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. 223 में से चार लोगों की मौत हुई है और सभी चार की उम्र 64 साल से ऊपर है. वहीं 23 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और घर लौट चुके हैं. 223 लोगों में विदेशी मूल के 32 नागरिक हैं.

दुनिया के देशों की बात करें तो दो लाख से अधिक लोग कोराना वायरस से संक्रमित हैं. आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक दुनियाभर में 10,000 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, एक दिन का सहयोग संक्रमण प्रसार के चेन को रोकने में मदद करेगा. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक है. यहां 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं. केरल में 26, कर्नाटक में 15, दिल्ली में 16 और उत्तर प्रदेश में 22 मामले सामने आए हैं. अब तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में वृद्दि हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें