34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के आश्रितों को झारखंड सरकार देगी 50-50 हजार रुपये, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

jharkhand news: कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के आश्रितों को झारखंड सरकार 50-50 हजार रुपये का सहयोग राशि देगी. इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की है. राज्य में वर्तमान में 5141 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

Jharkhand news: कोरोना संक्रमण के कारण मृत हुए लोगों के आश्रितों को झारखंड सरकार 50-50 हजार रुपये की सहयोग राशि देगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनता के सुख-दु:ख में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से मृतक लोगों की कमी को तो हम पूरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन इस दु:ख की घड़ी में राज्य सरकार सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग कोष से 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी. इसके लिए राज्य के सभी डीसी को राशि वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के लिए अभी 25 करोड़ 66 लाख 50 हजार रुपये की राशि आवंटित कर दी गयी है. कहा कि सभी डीसी को निर्देश दिया गया है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सभी आश्रितों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराना सुनिश्चित करें.

Also Read: दुमका में 1400 से अधिक लोगों को मिला नियुक्ति पत्र, CM हेमंत सोरेन बोले- अपना झारखंड दिखेगा सोना राज्य

बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 5141 लाेगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे अधिक राजधानी रांची में 1585 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 1048 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में राज्य में मात्र 136 एक्टिव केस बचे हैं.

जानें जिलावार कोरोना से मृत लोगों की संख्या

जिला : मृतकों की संख्या
रांची : 1585
पूर्वी सिंहभूम : 1048
धनबाद : 382
बोकारो : 286
रामगढ़ : 197
हजारीबाग : 186
कोडरमा : 136
पश्चिमी सिंहभूम : 133
गिरिडीह : 130
देवघर : 114
पलामू : 110
खूंटी : 96
गढ़वा : 94
सिमडेगा : 92
लोहरदगा : 88
गोड्डा : 87
सरायकेला-खरसावां : 67
जामताड़ा : 61
लातेहार : 57
चतरा : 53
दुमका : 47
साहिबगंज : 42
गुमला : 38
पाकुड़ : 12

Posted By: Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें