25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्थापना दिवस पर 1016 करोड़ की सड़क व 416 करोड़ की भवन योजनाओं का होगा शिलान्यास

झारखंड स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को रांची विश्वविद्यालय मोरहाबादी के परिसर में 5000 क्षमता के पुस्तकालय की योजना का शिलान्यास होगा. इसके साथ ही करीब 589 करोड़ की सड़क योजनाओं का उद्घाटन होगा.

रांची: झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर करीब 1016 करोड़ की सड़क और 416 करोड़ की भवन योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. इसमें पथ निर्माण विभाग की 983.66 करोड़ और ग्रामीण सड़क की 32.44 करोड़ की योजनाएं हैं. पथ निर्माण विभाग की आठ और ग्रामीण कार्य विभाग की दो योजनाओं का शिलान्यास होना है. भवन निर्माण विभाग की कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास होगा. इसमें रांची विश्वविद्यालय मोरहाबादी के परिसर में 5000 क्षमता के पुस्तकालय की योजना का शिलान्यास होगा. इसके साथ ही करीब 589 करोड़ की सड़क योजनाओं का उदघाटन होगा. इसमें 27 करोड़ की योजना ग्रामीण सड़क की है. इसमें पथ निर्माण की 11 योजनाओं का उदघाटन किया जाना है. वहीं भवन निर्माण की 79.38 करोड़ की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा.

इन सड़क योजनाओं का होगा शिलान्यास

–बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेथु-चंदाघासी-रिंग रोड पथ

-पंडरा से कांके रोड होली डे होम तक फोर लेन सड़क

-सिसई बसिया सड़क का सुदृढ़ीकरण

-बीरू -तमरा-सिकरियाटांड़-रामरेखा धाम तक सड़क चौड़ीकरण

-गोड्डा के सुंदरपहाड़ी-चंदना-दामा-जमकुदार-अगियामोड़ पथ का चौड़ीकरण

-गोड्डा के मोहनपुर से करमाटांड़ पथ

-हामी (महुआडांड़ लोध फॉल पथ से ओरसा-कुसमी होते हुए छतीसगढ़ सीमा तक

-एनएच 75 पर नामधारी महाविद्यालय से पचपड़वा सड़क का निर्माण

-चिनियां खुथवा मोड़ पीडब्ल्यूडी रोड बांदु से दुधवल कनहर नदी तक (ग्रामीण कार्य विभाग)

-मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय से पीडब्ल्यूडी सड़क तक (ग्रामीण कार्य विभाग)

इन सड़कों का होगा उदघाटन

-डुमरी से बारा कटरा-केराकोना-छतीसगढ़ सीमा तक

-बानालाट से ममटी सड़क (घाघरा नदी पर पुल सहित)

-अड़की से कोरबा-बीरबांकी-कोचांग-बंदबगांव तक की सड़क

-अंगारा-हुंडरु -जल प्रपात सड़क

-राजदाहा से फूलझीझर गणपुर होते हुए पीडब्ल्यूडी सड़क तक चौड़ीकरण

-पाकुड़ के सिमपुर से साधानगर तक सड़क निर्माण

-देवघर में सत्संगनगर से भिरखीबाद पथ के रोहिणी, नावाडीह, तिलजोरी, देवीपुर और चौधरीडीह के बाइपास का निर्माण

-बिलासपुर से धुरकी तक की सड़क का निर्माण

-बरवाडीह से हुटार पथ का निर्माण

-खूंटी तमाड़ मुख्य पथ से सिंदरी कोरबा पथ

-परतवा से डाड़ी ब्लॉक गिद्दी हिरक रोड भाया बलसगरा पथ का निर्माण

भवन निर्माण की इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

-प्रस्तावित राज्य कमांड नियंत्रण केंद्र रांची

-पूर्वी सिंहभूम के गोलमुरी-जुगसलाई में 500 एमटी क्षमता वाला गोदाम

-धनबाद के बीआइटी सिंदरी परिसर में छात्रावास

-धनबाद के बीआइटी सिंदरी परिसर में क्लास रूम ब्लॉक और मल्टीपरपस हॉल सह एग्जामिनेशन सेंटर

-रांची विश्वविद्याल मोरहाबादी के परिसर में 5000 क्षमता के पुस्तकालय की योजना

Also Read: उत्तराखंड टनल हादसा: झारखंड के मजदूरों की मदद के लिए तीन अफसर रवाना, सीएम हेमंत सोरेन ने की कुशलता की कामना

भवन की योजनाओं का उदघाटन

-हजारीबाग के बरही, गिरिडीह के डुमरी, धनबाद के झरिया, दुमका के शिकारीपाड़ा में डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य की योजना और गढ़वा के भंडरिया मं एकलव्य विद्यालय की योजना.

Also Read: झारखंड: पीएम मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की धरती पर जनजातीय समूहों को देंगे 24 हजार करोड़ की योजना की सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें