23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JMM ने ढूंढ़ ली BJP की आदिवासी अस्मिता की काट, सरना धर्म कोड पर भी घेरा

Jharkhand Election 2024: झामुमो ने बीजेपी के आदिवासी अस्मिता का काट ढूंढ लिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल की कटाई और सरना धर्म कोड के मुद्दे पर सरकार को घेरा है.

Jharkhand Election 2024|झामुमो ने बीजेपी द्वारा उठाये जा रहे आदिवासी अस्मिता के मुद्दा का काट ढूंढ लिया है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल की कटाई का मामला विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उठा दिया है. इसके अलावा सरना कोड के मुद्दे को भी जोर शोर से उठाया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कल्पना सोरेन ने मंगलवार को विधायक भूषण तिर्की के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गुमला पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बगल के आदिवासी राज्य छत्तीसगढ़ में इनकी सरकार (बीजेपी) बनने के बाद हसदेव जंगल को काटा जा रहा है. वह पर रह रहे आदिवासियों को उनकी ही जमीन से बेदखल किया जा रहा है.

कल्पना सोरेन ने सरना धर्म कोड का भी उठाया मुद्दा

कल्पना सोरेन ने इसके अलावा सरना धर्म कोड का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ये हमे सरना धर्म कोड का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि हमारा अस्तित्व सरना धर्म कोड है. ये हमें वह कोड नहीं देना चाहते. क्योंकि ये आदिवासी मानते ही नहीं. ये कभी हमें आदिवासी शब्द से पुकारते भी नहीं हैं. जब हम आदिवासी दिवस का महोत्सव मनाते हैं तो ये हमें शुभकामना भी नहीं देते हैं. क्योंकि ये हमें वनवासी समझते हैं. बीजेपी के लोग का घमंड में इतने चूर हैं कि हमारे अस्तित्व के शब्दों को मोल नहीं देते हैं, तो सरना धर्म कोड को क्या देंगे.

Also Read: पूर्व BJP नेता सिमोन मालतो ने ढूंढ लिया अपना नया ठिकाना, अब हेमंत सोरेन के संग चलेंगे आगे की राह

हेमंत सोरेन ने भी हसदेव जंगल की कटाई का उठाया था मुद्दा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हसदेव जंगल के मुद्दे को चतरा में अपनी चुनावी जनसभा के दौरान उठाया था. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के हसदेव में भाजपा ने जंगलों को उजाड़ कर अपने व्यापारी मित्रों को बांट दिया है, जो विरोध कर रहा है उसे भाजपा के लोग जेल में डाल दे रहे हैं. भाजपा झारखण्ड में हमारी माटी छीनने की भी साजिश कर रही है, इन्हें जवाब देना है.

सरना धर्म कोड के बिल झारखंड विधानसभा से पास कर चुकी है हेमंत सरकार

आपको बता दें कि हेमंत सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर झारखंड विधानसभा से सरना धर्म कोड का बिल पास कर गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है. झामुमो इसे लेकर लगातार मोदी सरकार को घेरती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसे लेकर पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने इस मुद्दे को चुनाव प्रचार के दौरान जोरशोर से उठाया था.

Also Read: मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को 50 लाख देने का चैट वायरल, चंपाई बोले- यह राजनीति का निम्नतम स्तर

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel