20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में कम हुई कोरोना की रफ्तार, पर सचेत रहें लोग, 10 दिन पहले 11.03% था पॉजिटिविटी दर

रांची में कोरोना की रफ्तार कम, काेरोना पॉजिटिविटी दर में हुआ मामूली सुधार

रांची : रांची में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है, लेकिन अभी पॉजिटिविटी का आंकड़ा राहत देनेवाला नहीं है. 10 दिन पहले राजधानी में काेरोना पॉजिटिविटी रेट 11.03% था. वर्तमान में यह घट कर 9.83% हाे गया है. हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा कि यह आंकड़ा बेहतर नहीं है.

100 व्यक्ति में अब भी नौ से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. इस रफ्तार को हर हाल में नीचे लाना होगा. इसके लिए रांचीवासियों को सचेत रहने की जरूरत है. त्योहारों को देखते हुए बाजार व दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में लोग ज्यादा सावधानी बरतें. कोरोना से बचाव के लिए बनी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

जिला प्रशासन है चिंतित

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सबसे बड़ी चिंता अक्तूबर के मध्य व नवंबर माह को लेकर है, क्याेंकि यह माह त्योहारों का है. इस दौरान सड़कों पर भीड़ बढ़ेगी. अन्य राज्यों से लोगों की आवाजाही होगी. ऐसे में हल्की सी लापरवाही से दोबारा पॉजिटिविटी रेट का ग्राफ बढ़ जायेगा. हालांकि प्रशासन द्वारा जांच की गति को पहले की अपेक्षा बढ़ा दी गयी है, वहीं पॉजिटिव मरीज कम मिल रहे हैं.

दो अक्तूबर को 1,542 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी थी, जिसमें 306 संक्रमित मिले थे. 11 अक्तूबर को 4,289 लोगों की जांच हुई, जिसमें 286 पॉजिटिव मिले हैं. आरटीपीसीआर, एंटीजन और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या भी बढ़ी है.

रांची का रिकवरी रेट भी 87.51 पहुंचा

रांची में नये पॉजिटिव की संख्या में कमी होने और स्वस्थ होकर घर जानेवालों की संख्या में बढ़ोतरी होने से रिकवरी रेट बढ़ा है. 10 दिनों पहले रांची का रिकवरी रेट 82.39% था, जाे बढ़ कर 87.51% हो गया है. हालांकि, राज्य का रिकवरी रेट 90.32% पहुंच गया है.

राज्य में मिले 574 नये संक्रमित

रांची. राज्य में रविवार को अक्तूबर माह में सबसे कम 574 नये संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना अपडेट में इसकी पुष्टि हुई है.

रांची में भी संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है, फिर भी रविवार को राज्य के सबसे ज्यादा 286 नये संक्रमित यहीं पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 92,525 हो गयी है. वहीं एक्टिव केस 8,167 है.

इधर, रविवार को राज्य में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें धनबाद में दो व पूर्वी सिंहभूम से एक शामिल हैं. रविवार को तीन माैत होने से राज्य में कुल मौत की संख्या 787 पहुंच गयी है. वहीं राहत भरी खबर यह है कि राज्य में रविवार को 766 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.

स्वस्थ होनेवालों में सबसे ज्यादा रांची में 244 लोग शामिल हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम से 112, गुमला से 109, बाेकारो 46, हजारीबाग 51,प सिंहभूम 50, धनबाद 44, गोड्डा 20, गढ़वा 18, खूंटी 17, सरायकेला 16, गिरिडीह 12, देवघर 11, सिमडेगा दो, लोहरदगा एक व दुमका से एक व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होनेवालों की संख्या राज्य 83,571 पहुंच गयी है.

देश से ज्यादा रिकवरी रेट, 90.32% पहुंचा : राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का रिकवरी रेट देश से भी ज्यादा हो गया है. देश का रिकवरी रेट 86.20% है, वहीं झारखंड का रिकवरी रेट 90.32% है. वहीं मृत्यु दर मेें हम देश से बहुत कम है. राज्य की मृत्यु दर पहले से घट कर 0.85% पर आ गयी है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel