14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में दो दिनों में मिले 100 से ज्यादा कोरोना के मामले, इन दो जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

झारखंड में कोरोना फिर से तेजी से पांव पसार रहा है, महज दो दिनों में 100 से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं. वहीं 1 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 250 कोरोना के एक्टिव केस हो चुके हैं. कल कोडरमा में 26 व रांची में 12 नये संक्रमित मिले हैं

Coronavirus In Jharkhand रांची : राज्य में 23 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर ढाई गुना हो गयी है. झारखंड में एक दिसंबर को कोरोना के 94 एक्टिव केस थे, जो 23 दिसंबर को बढ़ कर 250 हो गये. राज्य में पिछले दो दिनों में करीब 100 नये संक्रमित मिले हैं. रांची और कोडरमा में सबसे ज्यादा केस मिले.

कोडरमा में गुरुवार को 26, रांची में 12 व पूर्वी सिंहभूम में छह नये संक्रमित मिले. रांची में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ कर 99 व कोडरमा में 50 से ज्यादा हो गये हैं. इधर, रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को अब भी सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि, दूसरी लहर में अचानक से कोरोना के केस बढ़ने लगे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 200 बेड खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन खरीदने की प्रक्रिया जारी :

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. एनएचएम मशीन खरीदने को लेकर तेजी से प्रयास कर रहा है. हालांकि, सूत्रों का कहना है मशीन आने में अभी जनवरी तक का समय लग सकता है.

Posted By : Sameer Oraon

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel