8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोले-जम्हूरियत पर हो रहा है हमला, न्याय मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

प्रभारी गुलाम अहमद मीर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे. प्रभारी ने इस यात्रा को लेकर पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक भी की.

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि सरकार गरीब, गांव, नौजवान, किसान, दबे-कुचले लोग, व्यापारियों के उत्थान के लिए होती है. पिछले दस वर्षों में केंद्र सरकार ने इनको कुचला है. दस वर्षों में सबसे प्राथमिकता वाले तबके साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ है. जम्हूरियत (लोकतंत्र) का तकाजा, उसूलों पर हमला हुआ है. कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ तब तक संघर्ष करेगी, जब तक न्याय ना मिल जाये. प्रभारी श्री मीर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे. प्रभारी ने इस यात्रा को लेकर पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक भी की.

उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी उच्च स्तर पर है. पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी का यह हाल नहीं रहा. चार करोड़ नौजवान सड़कों पर भटक रहे हैं. दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. जिस महंगाई की दुहाई देकर लोगों को गुमराह किया गया, आज उच्च स्तर पर है. रसोई में महंगाई की आग लगी है, रोजमर्रा की जिंदगी चलाना मुश्किल हुआ है. उन्होंने कहा कि यह सरकार असंवैधानिक और बेरुखी तरीके से काम कर रही है. अपनी मर्जी का कानून पास कराने के लिए 100-150 सांसद निलंबित कर दिये जाते हैं. ऐसा किसी जम्हूरियत में नहीं हुआ. विपक्ष की आवाज बंद करायी गयी. देश के दबे-कुचले एसटी-एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक के हकूक को तोड़-फोड़ रहे हैं. बाबा साहेब आंबेडकर ने इस तबके को जो संवैधानिक कवच दिया था, उसे खत्म किया जा रहा है. महिलाओं के साथ अत्याचार बेपर्द हो गया है. पूरा देश इसे महसूस कर रहा है. श्री मीर ने कहा कि एक प्रतिशत पूंजीपति की देश की 40 प्रतिशत संपत्ति पर कब्जा है. यह सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के लिए खजाना लुटवा रही है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोले- भाजपा के आतंक से लड़ रहे हैं हेमंत सोरेन

प्रभारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की आवाज बंद है. लेकिन सब कुछ सही नहीं है. गतिविधियां जारी है. हाल में ही कई घटनाएं हुई है. प्रभारी श्री मीर ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पांच हजार किमी की पैदल यात्रा की. इससे देशभर में फर्क पड़ा. नफरत के बाजार में हमने मोहब्बत की दुकान खोली. अब न्याय यात्रा पर राहुल गांधी निकलेंगे. देश की तकलीफ को जानेंगे. झारखंड में सबसे अधिक 800 किमी की यात्रा होगी. अन्याय के खिलाफ न्याय के हक तक यात्रा और पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा. 2024 के चुनाव इंडिया गठबंधन जबरदस्त बहुमत हासिल करेगा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, केंद्रीय प्रवक्ता ज्योतिष कुमार सिंह, मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, सांसद गीता कोड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर मौजूद थे.

एजेंसी का इस्तेमाल कर सरकार तोड़ने का काम हो रहा

प्रभारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर सरकार तोड़ने और गिराने का काम किया जाता है. झारखंड में भी अस्थिरता के लिए कोशिश हो रही है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव के बाद अब कुछ नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel