12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन कल देंगे झारखंड को 206 नयी एंबुलेंस, इन सुविधाओं से होगी लैस, ये ऐप भी होंगे लांच

झारखंड में वर्ष 2017 से ‘डायल 108’ के तहत निःशुल्क एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है़ इसके तहत 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जबकि 50 एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस सेवा दे रही हैं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी नयी योजनाओं का शुभारंभ और कई मोबाइल ऐप की लांचिंग करेंगे. साथ ही राज्य को 206 नयी एंबुलेंस की सौगात देंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नामकुम स्थित परिसर से मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस को रवाना करेंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन नयी एंबुलेंस की खरीद करीब साल भर पहले ही हो चुकी थी. तब से अब तक ये स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में खड़ी थीं.

इन नयी एंबुलेंस का उपयोग जल्द शुरू करने की मांग बजट सत्र के दौरान विधानसभा में भी उठायी गयी थी. नयी एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम (बीएलएस) और एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम (एएलएस) तो है ही, पहली बार नियोनेटल एंबुलेंस भी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही हैं. रांची सहित सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल की जानेवाली इन एंबुलेंस में आपातकालीन उपकरणों के साथ दक्ष पारामेडिकल स्टाफ तैनात होंगे.

Also Read: Hul Kranti Diwas 2023: सीएम हेमंत सोरेन ने भोगनाडीह से किया ई-हॉस्पिटल का शुभारंभ
दुर्गम इलाकों को मिलेगी सुविधा :

झारखंड में वर्ष 2017 से ‘डायल 108’ के तहत निःशुल्क एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है़ इसके तहत 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जबकि 50 एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस सेवा दे रही हैं. सेवा की शुरुआत से अब तक राज्य भर में 1,48, 383 दुर्घटना में घायल लोगों को, जबकि 8.46 लाख सामान्य मरीजों (3.5 लाख प्रसूता समेत) को अस्पताल तक पहुंचा गया है.

ये ऐप होंगे लांच :

ममता वाहन ऐप, आयुष्मान ऐप , मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना ऐप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel