रांची. झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष को झारखंड चेंबर वृहद रूप से मना रहा है. इसी कड़ी में बायसाइकिल मेयर रांची के सहयोग से साइक्लोथॉन, साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया. चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, रोहित अग्रवाल, पवन शर्मा और गौतम शाही ने स्टेट गेस्ट हाउस, मोरहाबादी के निकट से फ्लैग ऑफ किया. 25 किलोमीटर की रुट बुकरु तक और 50 किलोमीटर की रुट पिठोरिया घाटी होते हुए सिमलबेरा तक रही. विजेताओं को राज्यसभा सांसद महुआ माजी और जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने ट्रॉफी प्रदान की. यह बने विजेता : साइक्लोथॉन की विभिन्न श्रेणियों में 10 किमी जॉय राइड के विजेता राहुल रंजन सिन्हा व शाश्वत संकल्प रहे. वहीं, 25 किमी एमटीबी/हाइब्रिड में पुरुष वर्ग में हर्ष रवींद्रन और महिला वर्ग में निशा मिंज विजेता रही. जबकि, 50 किमी एमटीबी/हाइब्रिड में पुरुष वर्ग में अहमद रजा और महिला वर्ग में वंदना खेमका विजेता बनी. 50 किमी रोड श्रेणी में सुतत्व रिजू प्रथम रहे. चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि शहर में साइकिलिंग फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षित ट्रैक्स, पार्किंग स्टेशन और नो कार शनिवार जैसे अभियानों को शुरु की जाये. झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि सार्वजनिक बाइक शेयरिंग प्रणाली पर ध्यान देने की जरुरत है. यह पिछले कई सालों से खराब स्थिति में है. पीबीएस की वर्तमान स्थिति जर्जर है. अधिकांश साइकिलें टूटी अवस्था में हैं. मौके पर किशोर मंत्री, अनिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पवन मल्होत्रा, गौतम कुमार, चंद्रशेखर किंगर, अंकुर चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

