Jharkhand Budget Session : झारखंड विधानसभा सत्र के सातवें दिन सदन में सत्ता पक्ष के एक विधायक ने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया. बुधवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सत्ता पक्ष के विधायक प्रदीप यादव ने स्वर्णरेखा परियोजना में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. उन्होंने इस मामले के आरोपी कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सरकार से सवाल पूछा. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव का कहना था कि विभाग ने केवल अपर डिविजन क्लर्क संतोष कुमार के विरुद्ध केवल क्यों कार्रवाई की ? जबकि इस गड़बड़ी में कई लोग शामिल थे. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि इस मामले की उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में वह धरने पर बैठेंगे.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
करवाई की मांग पर अड़े विधायक
सदन में विधायक प्रदीप यादव कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर के विरुद्ध एफआईआर और उचित कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. उन्होंने भरी सदन में मांग पूरी नहीं होने की स्थिति धरने पर बैठने की बात कह डाली. इस सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मामले की जांच कर कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इसके लिए उन्होंने एक हफ्ते का समय मांगा. लेकिन विधायक लगातार अपनी मांग को लेकर अड़े रहे थे. इसके बाद स्पीकर ने हस्तक्षेप कर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का कराने का आश्वासन दिलाया.
इसे भी पढ़ें :
हेमंत सोरेन की फिर केंद्र को चेतावनी, 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिले, तो खदानों को कर देंगे बंद
Jharkhand News: झारखंड के इस जंगल में लगी भीषण आग, जल्द नहीं पाया गया काबू तो मचेगी तबाही
IED Blast : चाईबासा में IED ब्लास्ट, तीन CRPF जवान घायल