रांची : सिल्ली विधायक अमित महतो ने बुधवार को झारखंड विधानसभा में सिल्ली में बन रहे पुल धंसने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ठेकेदार मेसर्स एएन पांडेय को तीन पुल निर्माण कराने का जिम्मा दिया गया है. जिसमें से दो धंस गये. इस पर बीजेपी विधायक ने चुटकी लेते हुए सरकार से सवाल पूछा कि तीसरा कब धंसेगा. इसके जवाब में मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि इसी सत्र में सारी वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जाएगा.
सिल्ली विधायक ने पदाधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप
सिल्ली विधायक ने सदन में कहा कि ठेकेदार एएन पांडेय को जिन तीन पुलों के निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी थी, उसमें से दो पुल धंस गये हैं. इसकी जांच के लिए साल 2021 में ही कमेटी बनायी गयी. लेकिन अब तक जांच का प्रतिवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे संवेदक को संरक्षण दे रहे हैं. संवेदक को अब तक काली सूची में नहीं डाली गयी है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
विधायक अमित महतो के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि सरकार किसी को बचाने का प्रयास नहीं कर रही है. मौजूदा सत्र में ही सारी वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस मामले पर जांच का आदेश दिया है. जिसके बाद आरोपी संवेदक को डिबार किया गया. पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. जिस पर झामुमो से सिल्ली विधायक अमित महतो कहा कि पदाधिकारी मंत्री को गुमराह कर रहे हैं.