Hemant Soren Gift: गढ़वा-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को गढ़वा जिले को 182 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी. उन्होंने 182 करोड़ 73 लाख 08 हजार रुपए की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. बंशीधर महोत्सव के मौके पर उन्होंने बड़ा तोहफा दिया. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने बंशीधर महोत्सव का पैमाना बढ़ाने का संकल्प लिया है. अब यह महोत्सव राजकीय महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. बाबा बंशीधर का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे. इस महोत्सव को इस सरकार ने राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया था. आनेवाले वर्षों में गढ़वा को सरकार कई विकास योजनाओं का तोहफा देगी. गढ़वा के नगरऊंटारी में आयोजित राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव-2025 को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. इससे पहले हेमंत सोरेन ने गढ़वा के श्री बंशीधर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली एवं उन्नति की कामना की.
आधी आबादी को सरकार दे रही बड़ा सम्मान-हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार राज्य के गांव-गांव की सरकार है. राज्य की आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए देश में पहली बार सबसे अधिक सम्मान देने का कार्य किया गया है. चुनाव के समय जो वादा उन्होंने किया था, वह सरकार बनने के बाद तुरंत पूरा किया. कुछ लोग उनके कार्यों में अड़ंगा डाल कर उन्हें परेशान करते रहते हैं.
1200 करोड़ की कनहर परियोजना का दिया तोहफा-हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पलामू में भयंकर गर्मी थी, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं थी. 1200 करोड़ की कनहर परियोजना से यहां के किसानों के खेतों में सिंचाई का काम होगा. 2013-14 में पलामू को बिजली से जोड़ने का काम किया. पलामू में ही दुबीयाखांड़ मेले को उनकी सरकार ने राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया. धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाने की योजना बन रही है. आनेवाले समय में विकास की गति सौ गुनी बढ़ेगी. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जल्द शुरू कर समस्याओं का निदान किया जाएगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास