28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू में हाइवा से कुचलकर एक भाई की मौत, दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पलामू में हाइवा से कुचलकर एक भाई की मौत, दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल

मेदिनीनगर: पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ी खास गांव में छर्री लदे हाइवा ने दो भाइयों को कुचल दिया. इसमें बड़े भाई सच्चिदानंद मेहता उर्फ लव मेहता की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई सुधीर मेहता गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शनिवार की शाम करीब 6:15 बजे की है. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार गाड़ी खास गांव के सच्चिदानंद मेहता उर्फ लव मेहता और उसका छोटा भाई सुधीर मेहता अपने घर के सामने दुकान के पास बैठे हुए थे. इसी दौरान रेलवे लाइन निर्माण के लिए लेकर गिट्टी ला रहे हाइवा ने दोनों भाइयों को कुचल दिया. इसमें बड़े भाई सच्चिदानंद मेहता उर्फ लव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि छोटा भाई सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मेदिनीनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पड़वा बीडीओ चंदद्रेव प्रसाद, थाना प्रभारी नकुल साह घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.

कोडरमा में नौकरी के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली कंपनी पर केस दर्ज

कोडरमा : स्टील कंपनी, बिजली ऑफिस सहित अन्य जगहों पर नौकरी देने के नाम पर बीस से 25 हजार रुपये लेकर प्रशिक्षण की बात कह झांसा देकर ठगी करने के मामले में तिलैया पुलिस ने कथित कंपनी के विरुद्व केस दर्ज किया है. दर्ज थाना कांड संख्या 254/23 में तिलैया थाना क्षेत्र के विशुनपुर चौक पर संचालित रॉयल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मेसर्स शिवाय एसोसिएट्स फ्रेंचाइजी ऑफ हैप्पी हेल्थ इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड) का नाम है. इसके साथ ही गया निवासी सौरव कुमार व अन्य को इसमें आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने यह केस जिला नियोजन पदाधिकारी इमरान फारुकी की जांच रिपोर्ट के आधार पर नौ अक्टूबर को दर्ज किया है.

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की दी बधाई

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि World Cup 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के विरुद्ध उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं भविष्य के मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं.

लातेहार के बूढ़ा पहाड़ से सिलेंडर बम बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट

लातेहार जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है. लातेहार जिले के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपाकर रखे गये सात सिलेंडर बम व दो टिफिन बम पुलिस ने बरामद किया है. बरामद सभी बमों को पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से जंगल में सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है.

सरायकेला में आठ क्विंटल से अधिक गांजे के साथ ट्रेलर जब्त, दो लोग गिरफ्तार

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले की ईचागढ़ पुलिस ने बीती रात नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के दौरान एक ट्रेलर से 810 किलो गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में वाहिद खान (शेरगढ़ थाना अंतर्गत गौटिया गांव उत्तरप्रदेश) व दूसरा करण कुमार गुप्ता (धनबाद, झरिया के कतरास मोड़) निवासी है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

चतरा से टीएसपीसी के दो सबजोनल कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार

चतरा, दीनबंधु: झारखंड की चतरा पुलिस ने टंडवा व पिपरवार थाना क्षेत्र में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले टीएसपीसी के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों के पास से कई घातक हथियार जब्त किए गए हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद देवेंद्र मांझी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा शहीद स्थल पर जल-जंगल-जमीन आंदोलन के प्रणेता शहीद देवेंद्र मांझी की 29वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

दुर्गा पूजा के पहले गिरिडीह पुलिस ने भारी मात्रा में शराब फैक्ट्री को किया ध्वस्त, मचा हड़कंप

गिरिडीह. दुर्गा पूजा के पूर्व अवैध शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा आज विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले भर में अंग्रेजी और अवैध महुआ शराब के कारोबारियों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें राजधनवार के अस्पताल रोड से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब तैयार करने की सामग्री पैकेट, रैपर ढक्कन, स्टिकर समेत अन्य सामग्री जब्त की गई. वहीं मुफस्सिल थाना इलाके के गडरमा और अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ने अवैध महुआ शराब तैयार करने वाली फैक्ट्री को पूरी तरह से ध्वस्त कर जावा महुआ और महुआ शराब को नष्ट किया है. इस बाबत डीएसपी संजय राणा ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर अवैध महुआ और नकली शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहा चलाया जा रहा है. बताया की यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

केकेएन स्टेडियम में झारखंड वूमंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के ट्राॅफी का अनावरण आज

देवघर उपायुक्त विशाल सागर की ओर से जानकारी दी गयी कि झारखंड महिला, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन 27 अक्तूबर से पांच नवंबर 2023 तक रांची में निर्धारित है. इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत सहित जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलयेशिया व थाइलैंड की टीम भाग लेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को ट्रॉफी का अनावरण व आधिकारिक शुभंकर की लांचिंग कर दी है. अब सभी जिलों में ट्राॅफी का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी के तहत 14 अक्तूबर को सुबह 10:20 से दोपहर 12ः00 बजे तक केकेएन स्टेडियम में एशियन चौंपियंस ट्रॉफी-2023 का प्रदर्शन किया जायेगा. हॉकी खेल को बढ़ावा देने और इसके प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह किया जा रहा है.

सिल्ली में आज तीन सड़कों की रखी जायेगी आधारशिला

सिल्ली. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज थ्री) के तहत इलाके में तीन सड़कों की आधारशिला शनिवार को रखी जायेगी. सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो, सांसद संजय सेठ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. योजनाओं में टुटकी से धरमपुर तक (आठ किमी), चोरडेरा से सिंगपुर (7.95 किमी) एवं छोटा चांगडू से वनटोला (16 किमी) पथ की आधारशिला रखी जायेगी. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

आज झामुमो कार्यालय घेरेंगे स्वयंसेवक

रांची. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य शनिवार को झारखंड मुक्ति मोरचा का केंद्रीय कैंप कार्यालय का घेराव करेगा. शनिवार को स्वयंसेवकों के आंदोलन का 100 दिन हो जायेगा. संघ 99 दिनों से राजभवन के सामने धरना दे रहा है. संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि हमलोग पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. शनिवार को सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हरमू मैदान में 12 बजे तक एकजुट हो जायेंगे. वहीं से झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय कार्यालय की ओर घेराव करने बढ़ेंगे. इसमें हजारों की संख्या में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्य शामिल होंगे.

महाराजा अग्रसेन जयंती पर आज निकलेगी शोभायात्रा

रांची. अग्रवाल सभा के तत्वावधान में 14 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जायेगी. वहीं 15 अक्तूबर को वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, संयोजक सज्जन पाड़िया व प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि शनिवार को दोपहर तीन बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न इलाकों का भ्रमण करेगी. 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती पर सुबह 6:30 बजे अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण होगा. सुबह 10:30 बजे अग्रसेन भवन में हवन, कुलदेवी का पूजन व प्रसाद वितरण होगा. तीन बजे महाराजा अग्रसेन भवन में वार्षिकोत्सव, जयंती समारोह सभा, प्रतिभा प्रोत्साहन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा. शाम सात बजे प्रसाद व सहभोज होगा. समारोह के मुख्य अतिथि महालेखाकार राजकुमार अग्रवाल व मुख्य वक्ता उद्योगपति पुनीत कुमार पोद्दार होंगे.

शहीद देवेंद्र मांझी का 29वां शहादत दिवस आज

रांची. झारखंड आंदोलनकारी महासभा, केंद्रीय समिति द्वारा 14 अक्तूबर को झारखंड अलग राज्य आंदोलन में महती भूमिका निभाने वाले और जल, जंगल, जमीन आंदाेलन के प्रणेता, शहीद देवेंद्र मांझी का 29वां शहादत दिवस मनाया जायेगा. अमर शहीद देवेंद्र मांझी फाऊंडेशन, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच व झारखंड आंदोलनकारी महासभा ने संयुक्त रूप से डोरंडा स्थित शहीद देवेंद्र मांझी चौक में दिन के 11:00 बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है. इसमें राज्य भर से झारखंड आंदोलनकारी भाग लेंगे. यह जानकारी महासभा के राजू महतो ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें