बिहार और झारखंड के लोग अब भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल को तीसरी वंदे भारत की सौगात मिल गयी है. जी हां, ममता बनर्जी के शासन वाले पश्चिम बंगाल को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. पीएम मोदी जिस 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 29 मई 2023 (सोमवार) को हरी झंडी दिखायेंगे, वह पूर्वोत्तर भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. यानी यह ट्रेन पूर्वोत्तर को राज्यों को पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी. यह ट्रेन बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से असम गे गुवाहाटी स्टेशन के बीच चलेगी.
12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वंदे भारत को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएमओ ने कहा कि अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस क्षेत्र के लोगों को गति और आराम के साथ यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी और इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन
असम के गुवाहाटी को बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोनों राज्यों को जोड़ने वाली वर्तमान में चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी. वंदे भारत यात्रा को 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जबकि वर्तमान सबसे तेज ट्रेन उसी यात्रा को तय करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है.
182 किमी लंबे नये इलेक्ट्रिक खंड राष्ट्र को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री 182 किलोमीटर लंबे मार्ग के नये विद्युतीकृत खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के साथ प्रदूषण मुक्त परिवहन प्रदान करने में भी मदद मिलेगी. पीएमओ ने कहा कि यह मेघालय में प्रवेश करने के लिए विद्युत चालित ट्रेनों के दरवाजे भी खोलेगी. प्रधानमंत्री असम के लुमडिंग में नवनिर्मित डेमू/एमईएमयू शेड का भी उद्घाटन करेंगे.
हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी से चलेंगी 2-2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल को अब तक दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल चुकी है. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चली थी. दूसरी ट्रेन बंगाल के कोलकाता (हावड़ा) से ओडिशा के पुरी स्टेशन के बीच चली और अब तीसरी ट्रेन असम के गुवाहाटी से बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने जा रही है. यानी बंगाल के दो शहरों को 2-2 वंदे भारत ट्रेन की सौगात अब तक मिल चुकी है.