36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 23 अक्तूबर को, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन

झारखंड के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 24 सितंबर से तीन अक्तूबर तक आवेदन मांगा गया है. परीक्षा 23 अक्तूबर 2022 को ली जायेगी. स्नातक में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लानेवाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने राज्य के 136 बीएड कॉलेजों (सत्र 2022-24) में नामांकन के लिए 24 सितंबर से तीन अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. परीक्षा 23 अक्तूबर 2022 को ली जायेगी. परीक्षा रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका और मेदिनीनगर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न केंद्रों पर होगी.

पर्षद द्वारा पूर्व में आठ जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे, लेकिन मामला हाइकोर्ट में जाने के कारण प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी. ऐसे में वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन नहीं कर पाये थे, वे तीन अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

स्नातक में 50 प्रतिशत अंक लानेवाले कर सकते हैं आवेदन : स्नातक में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लानेवाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष स्नातक में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य व इडब्ल्यूएस अभ्यर्थी के लिए एक हजार रुपये, बीसी वन व बीसी टू अभ्यर्थी के लिए 750 रुपये, एससी/एसटी व महिला अभ्यर्थी के लिए 500 रुपये निर्धारित किये गये हैं. दिव्यांग अभ्यर्थी को कोई शुल्क नहीं लगेगा. दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे.

परीक्षा 100 अंकों की 

परीक्षा 100 अंकों की होगी. प्रश्न बहुवैकल्पिक (एमसीक्यू) होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा. लैंग्वेज में कुल 30 प्रश्न होंगे. इनमें 15 प्रश्न हिंदी व 15 अंग्रेजी के होंगे. टीचिंग एप्टीट्यूड में कुल 40 प्रश्न पूछे जायेंगे. रीजनिंग एबिलिटी में 30 प्रश्न होंगे. परीक्षा अोएमआर शीट पर अॉफलाइन मोड में ली जायेगी. मेरिट लिस्ट प्राप्तांक के आधार पर तैयार किया जायेगा. नामांकन में झारखंड सरकार द्वारा लागू आरक्षण नीति प्रभावी होगी. आरक्षण के लिए प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें