रांची : झारखंड विधानसभा के नौवें दिन शुक्रवार को सदन में चान्हों में हुई साधु की हत्या का मामला गरमा गया. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने विधानसभा में इस मामले को लेकर सदन में सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि राज्य की व्यवस्था चरमरा गयी. अब यहां साधु संत भी सुरक्षित नहीं है. इस घटना के पीछे सिर्फ लूट नहीं हो सकती, क्योंकि आश्रम में बहुत अधिक संपत्ति भी नहीं है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि चान्हो में हुई हत्या में अब तक क्या क्या कार्रवाई हुई?
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
हटिया विधायक नवीन जायसवाल के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में होने वाली किसी की भी हत्या सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक इस मुद्दे की बात है तो उनकी जानकारी में 4 लोगों की गिरफ्तारी की सूचना है. दो लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उन्होंने आश्वसन दिया कि वह जल्द ही राजधानी के वरीय पुलिस अधीक्षक को बुलाकर पूरी जानकारी लेंगे, इसमें जो भी संलिप्त होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक
सिरमटोली फ्लाई ओवर के निर्माण का मुद्दा उठा
सदन में सिरमटोली फ्लाई ओवर के निर्माण आ रहे सरना स्थल के अस्तित्व मुद्दा भी उठा. पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि फ्लाई के बनने से वहां पर स्थित सरना स्थल प्रभावित हो रहा है. यह आदिवासी समाज की आस्था का केंद्र है. उनका समर्थन करते हुए वर्तमान मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने स्पीकर से निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के लिए नियमन देने का अनुरोध किया. जिसे स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने स्वीकार कर लिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें