16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान का शटर तोड़कर आभूषण चोरी

रात्रि प्रहरी बहादुर के हाथ पैर व मुंह बांधकर दुकान के पीछे फेंका.

प्रतिनिधि, बेड़ो.

बेड़ो बाजारटांड़ के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर थाना से महज 500 मीटर दूर स्थित उत्तम ज्वेलर्स में गुरुवार की रात 3.30 बजे अज्ञात चोरों ने शटर उखाड़कर व ग्रिल का ताला तोड़कर चोरी की. चोरों ने लाखों रुपये की सोने व चांदी के जेवर ले गये. चोरों ने रात्रि प्रहरी बहादुर महेश कुड़ा को अपने कब्जे में कर उसके हाथ, पैर व मुंह बांधकर दुकान के पीछे कचड़े के ढेर में सुला दिया. चोरी की सूचना दुकान के ओनर बजरंग साहू को आसपास के लोगों ने दी. श्री साहू दुकान आये तो देखा कि गहने के शोकेस खाली था. वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर भी गायब थे. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी की. पुलिस की सूचना पर जांच के लिए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंची. दुकान संचालक ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. वहीं डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है.

रात्रि प्रहरी बहादुर के हाथ पैर व मुंह बांधकर दुकान के पीछे फेंका.

बेड़ो फ़ोटो- 1 उत्तम ज्वेलर्स.

2 खाली पड़ा शोकेस.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel