पिपरवार.
सीसीएल के उरीमारी खदान में ओबी निकालने के दौरान दो आउटसोर्सिंग मजदूर सुनील यादव व राजू पासवान की मौत पर जेसीएमयू ने डीजीएमएस से जांच की मांग की है. यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने प्रभात खबर को बताया कि यह दुर्घटना ऐसे वक्त हुई है, जब हम सुरक्षा सप्ताह मना रहे हैं. जागरूकता अभियान के माध्यम से कर्मियों को सुरक्षा के प्रति सचेत किया जाता है. इससे साफ प्रतीत होता है कि आउटसोर्सिंग कंपनियां व प्रबंधन काफी लापरवाह है. उन्होंने डीजीएम से दुर्घटना के कारणों की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही सीसीएल प्रबंधन से इस दुर्घटना में घायल मजदूर का बेहतर इलाज कराने व दोनों मृतकों के आश्रित परिवार को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को निजी कंपनी में नौकरी देने की मांग की है. श्री हुसैन ने मृतकों के प्रति शोक प्रकट करते हुए दुबारा ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए डीजीएमएस से उक्त आउटसोर्सिंग खदान में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

