28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कृष्ण जन्माष्टमी पर सड़कों का शिलान्यास कर बोले CM हेमंत सोरेन, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शुभ दिन को हम रांची की जनता के लिए तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं. इन सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा 20 महीने के अंदर करा लेने का संकल्प लिया गया है.

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शुभ दिन को हम रांची की जनता के लिए तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं. इन सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा 20 महीने के अंदर करा लेने का संकल्प लिया गया है. सरना अखाड़ा से शुभारंभ हो रही इन योजनाओं में आप सब के सहयोग से हम इसे लक्षित समय से भी पूर्व पूरा करने का प्रयास करेंगे. इससे सड़क जाम से राहत मिलेगी. वह आज सरना स्थल मैदान, सिरमटोली, रांची में पथ निर्माण विभाग द्वारा सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक- मेकॉन गोलचक्कर तक फोर लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य एवं अन्य योजनाओं के शिलान्यास समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

सड़कों के निर्माण के बाद ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात

मुख्यमंत्री ने कहा कि कटहल मोड़ से अरगोड़ आने के क्रम में हमेशा सड़क जाम का सामना करना पड़ता है. सड़क चौड़ीकरण से आम जनता को इस समस्या से निजात मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची शहर के अंदर आने वाली सड़कों के संकरा होने से हमेशा जाम लगता है. इन सड़कों के निर्माण के बाद ट्रैफिक की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लिए कम से कम जमीन अधिग्रहण किया गया है. साथ ही जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई है, उन्हें सरकार उचित मुआवजा भी दे रही है. सड़कों के बनने से पूरे शहर को लाभ होगा.

Also Read: 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला: धनबाद में ताइक्वांडो संघ से जुड़े शर्मा बंधुओं के घर CBI रेड

हम सब मिलकर सहयोग की भावना से कार्य करें

हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य की आवागमन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए योजना बनाकर कार्य करती है. नियम आपकी बेहतरी के लिए बनाये जाते हैं. सरकार की संपत्ति को लावारिस न समझें. अपनी संपत्ति की तरह इनका ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि लोग जल्दबाजी में शॉर्टकट लेने के चक्कर में सड़क नियमों की अनदेखी करते हैं, जिससे कई बार बड़े हादसों का शिकार हो जाते हैं. कुछ लोग कूड़ा जहां-तहां डाल देते हैं. हम सबों को अपनी आदतों में सुधार लाना होगा. इन समस्याओं के समाधान के लिए हम सब को मिलकर सहयोग की भावना से कार्य करना होगा.

कुल 666.13 करोड़ रुपये की योजनाओं का हुआ शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के कुल 666.13 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जिसके तहत सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक होकर मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 कि.मी. का फोरलेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड आर.ओ.बी का निर्माण होगा, जिसकी कुल लागत 339.69 करोड़ रुपये है. वहीं रांची रिंग रोड (नेवरी विकास विद्यालय) से बूटी मोड़ होकर कोकर चौक, कांटाटोली चौक होते हुए नामकोम आर.ओ.बी तक कुल 15.214 कि.मी. फोरलेन का निर्माण होगा, जिसकी लागत 129.16750 रुपए है. साथ ही कुल 197.28 करोड़ रुपये की लागत से अरगोड़ा चौक से कटहलमोड़ तक 5.300 कि.मी. सड़क का भी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा.

Also Read: झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में Naxalites की घेराबंदी, जंगल में लगातार विस्फोट से दहला इलाका

मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकॉन गोलचक्कर तक बन रही फोरलेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य का पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने रातु रोड गोलचक्कर, नागा बाबा खटाल से कचहरी तक की सड़कों और आवागमन व्यवस्था का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, सांसद संजय सेठ, सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें