last date class 11th registration form jac, JAC 9th & 11th Application Form रांची : 2021 में नौवीं व 11वीं का परीक्षा फॉर्म और 2022 में मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षा का पंजीयन फॉर्म जमा करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने विद्यार्थियों को एक और अवसर दिया है. जैक ने पत्र जारी कर कहा है कि परीक्षा व पंजीयन फॉर्म 15 से 28 जनवरी तक जमा लिया जायेगा.
जिलों को भेजा गया प्रमाण पत्र : मैट्रिक, इंटर, मदरसा, मध्यमा व इंटर वोकेशनल परीक्षा 2020 के परीक्षार्थियों का मूल प्रमाणपत्र, अंक पत्र जैक द्वारा संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है. डीइओ कार्यालय से प्रमाणपत्र का वितरण आठ जनवरी से शुरू हो गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रधानाध्यापक प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं.
15 से 28 तक परीक्षार्थी जमा कर सकते हैं परीक्षा फॉर्म
2022 में मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भी जमा कर सकेंगे
शिक्षा सचिव ने मांगी स्कूल निरीक्षण की रिपोर्ट
रांची. शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने शिक्षा पदाधिकारियों से विद्यालयों के निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में उन्होंने सभी जिलों को पत्र भेजा है, जिसमें वर्ष 2014 में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण को लेकर जारी दिशा-निर्देश का उल्लेख है.
पदाधिकारियों से पूर्व में ही दिये गये निर्देश के अनुरूप जून-2020 से अब तक किये गये विद्यालयों के निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट 31 जनवरी तक मांगी गयी है. उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रतिमाह कम से कम 20 विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था.
संपूरक परीक्षा में पास छात्र भी कर सकेंगे आवेदन
मैट्रिक संपूरक परीक्षा में सफल 15722 विद्यार्थियों को 11वीं की परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. जैक द्वारा रिजल्ट 29 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था, जबकि 2021 की 11वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी थी. ऐसे में संपूरक परीक्षा में सफल विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर सके थे.
Posted By : Sameer Oraon