35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: OMR शीट पर नहीं होगी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा, प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय

झारखंड में छह फरवरी से 26 फरवरी तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. परीक्षा एक ही टर्म में होगी. ओएमआर शीट के माध्यम से निर्धारित परीक्षा प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी है.प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका के माध्यम से परीक्षा होगी.

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में मंगलवार को झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा, सभी माध्यमिक केंद्र अधीक्षक एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. आपको बता दें कि छह फरवरी से 26 फरवरी तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. परीक्षा एक ही टर्म में होगी. मैट्रिक की पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:45 बजे से 01:00 बजे तक होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. मैट्रिक परीक्षा प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका के माध्यम से होगी. इंटरमीडिएट परीक्षा 24 पृष्ठों की सादी उत्तरपुस्तिका के जरिए होगी. ओएमआर शीट के माध्यम से निर्धारित परीक्षा प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है.

प्रश्नपत्र के लिए मिलेगा 15 मिनट अतिरिक्त समय

परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है. मैट्रिक के लिए 09:45 में पहली घंटी होगी. परीक्षार्थी सुरक्षित दूरी के साथ अपने कक्ष में जायेंगे. इसके बाद प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जायेंगी. 15 मिनट तक परीक्षार्थी प्रश्नपत्र पढ़ेंगे. 10:00 बजे फिर घंटी बजते ही उत्तर लिखना प्रारंभ कर देंगें और परीक्षा 01:00 बजे समाप्त होगी. इसी तरह दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा 02:00 से शुरू होगी और 05:15 बजे समाप्त होगी.

Also Read: झारखंड : 25 से डाउनलोड होगा मैट्रिक, इंटर का प्रवेश पत्र

मैट्रिक व इंटर के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र

मैट्रिक परीक्षा के लिए रांची जिला में कुल 100 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. इनमें कुल 38041 परीक्षार्थी शामिल होंगे. ये परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय, अनुमण्डल मुख्यालय एवं संबंधित प्रखण्ड मुख्यालयों में निर्धारित किये गये हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा के संचालन के लिए रांची जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें कुल 43175 परीक्षार्थी शामिल होंगे. ये सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय एवं बुण्डू अनुमण्डल (साथ ही खलारी एवं सिल्ली प्रखण्ड) में बनाये गये हैं.

Also Read: JAC Board Admit Card 2024: जारी हुआ झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

परीक्षा के एक घंटे पूर्व पहुंचेंगे प्रश्न पत्र

झारखंड अधिविद्य परिषद् (रांची) के सचिव निदेशानुसार मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों से सभी केन्द्राधीक्षकों को अवगत कराया गया. मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका के गोपनीय पैकेट्स संबंधित प्रखण्ड के राष्ट्रीयकृत बैंकों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है. जिला मुख्यालय में अवस्थित केन्द्रों के गोपनीय पैकेट्स जिला मुख्यालय स्थित कोषागार/वज्रगृह में रखे जा रहे हैं. परीक्षा के दिन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के लिए जोनल दंडाधिकारी की उपस्थिति में केन्द्राधीक्षक या उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को सुबह 07:30 बजे से प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करायी जाएंगी एवं जोनल दण्डाधिकारी के वाहन से सुरक्षा दल के साथ इसे संबंधित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के एक घण्टा पूर्व पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.

रिजर्व भी रखी जा रही हैं प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाएं

परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के बराबर ही प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाएं भेजी जायेंगी. आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग से सभी विषयों की कुछ प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाएं सुरक्षित रूप में रखी जा रही हैं. विशेष परिस्थिति में केन्द्राधीक्षकों के द्वारा सूचित करने पर आवश्यकतानुसार उनकी लिखित मांग से संतुष्ट होने पर ही सुरक्षित पैकेट खोले जायेंगे एवं वांछित संख्या में प्रश्न पत्र के पैकेट दिये जायेंगे. जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक केन्द्र पर एक स्टैटिक दल 01+04 एवं जोन के अनुसार पेट्रोलिंग दल 01+04 प्रतिनियुक्त किये जा रहे हैं. परीक्षा केन्द्र पर परिसर के अन्दर एवं बाहर सफाई की पूरी व्यवस्था प्रतिदिन कराना है एवं केन्द्र पर पर्याप्त पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी/अस्थायी बाड़ आदि की व्यवस्था करनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें