22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर पक्की है, रांची से दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए कल से शुरू होगी विमान सेवाएं

लॉकडाउन की वजह से दो महीने तक बंद रहने के बाद झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट एक बार फिर से यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. सभी यात्रियों को उसका पालन करना होगा.

रांची : लॉकडाउन की वजह से दो महीने तक बंद रहने के बाद झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट एक बार फिर से यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. सभी यात्रियों को उसका पालन करना होगा.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates : जमशेदपुर में कोरोना के तीन नये मामले आये सामने, झारखंड में अब 353 कोरोना पॉजिटिव मरीज

परिवहन सचिव, रांची के उपायुक्त, एपीडी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, एसडीएम ने तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि लोगों को दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. फेस मास्क, हैंड ग्लब्स और आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.

श्री शर्मा ने बताया कि फेस मास्क, हैंड ग्लब्स और आरोग्य सेतु एप्प के बिना किसी को फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि रांची एयरपोर्ट विमानों के परिचलान और संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: प्रवासियों ने क्वारेंटाइन सेंटर में मांगा खाना तो बीडीओ ने डांटकर भगा दिया घर, सेंटर में जड़ा ताला

उन्होंने यात्रा करने वालों से कहा कि वे विमान की उड़ान के तय समय से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जायें. एयरपोर्ट में इंट्री करने से पहले वेब चेक-इन करवा लें. श्री शर्मा ने बताया कि सोमवार (25 मई, 2020) से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु एवं हैदराबाद के लिए विमानों का परिचालन शुरू होगा.

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस 4 राज्यों के लिए विमान सेवाएं शुरू करेगा, जबकि एयर एशिया 2, गो एयर 2 एवं एयर इंडिया एक शहर के लिए विमानों का संचालन करेगा. इस दौरान यात्रियों को अपने सामान को सैनिटाइज कराना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा.

Also Read: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश से ज्यादा, रिकवरी में पिछड़ा

एयरपोर्ट से घर जाने के लिए लोग किराया देकर टैक्सी सर्विस का लाभ ले सकेंगे. यात्री को एयरपोर्ट से ले जाने के लिए खुद निजी वाहन ड्राइव करके भी आ सकेंगे. हालांकि, एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति होगी.

श्री शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जो गाइडलाइंस आयी हैं, उसके मुताबिक, रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच की जायेगी. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बॉडी टेंपरेचर नॉर्मल आने पर उन्हें होम कोरेंटिन किया जायेगा.

Also Read: India के टॉप 50 लीडर्स: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की रैंकिंग नीतीश और केजरीवाल से ऊपर

श्री शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद दिल्ली, बेंगलुरु एवं हैदराबाद से रांची के लिए 7 फ्लाइट्स का आगमन होगा और 7 फ्लाइट्स का डिपार्चर भी होगा. एयरपोर्ट पर विधि-व्यवस्था संभालने के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नामकुम और कनीय अभियंता मनरेगा लापुंग को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. एयरपोर्ट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल भी तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें