– नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी दिल्ली व एनयूएसआरएल रांची के बीच हुआ करार रांची. नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू), दिल्ली और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्डी एंड रिसर्च इन लॉ, ( एनयूएसआरएल), रांची के बीच शनिवार को एमओयू हुआ. एनएफएसयू दिल्ली की निदेशक प्रो डॉ पूर्वी पोखरियाल और एनयूएसआरएल रांची के कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल ने हस्ताक्षर किये. इस दौरान डिजिटल युग में कानूनी शिक्षा विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल ने कहा कि डिजिटल युग में कानूनी शिक्षा को तकनीक और विज्ञान के साथ लाना जरूरी है. एनएफएसयू के साथ यह करार हमारे छात्रों को फोरेंसिक विज्ञान की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करेगा, जो भविष्य के कानूनी पेशेवरों के लिए एक महत्वपूर्ण कौशल है. साइबर कानून और डिजिटल अपराध के नियंत्रण पर रहेगा फोकस : विवि प्रशासन का मानना है कि इस एमओयू के तहत संकाय और छात्र विनिमय कार्यक्रम को बढ़ावा देना है. इसके अलावा संयुक्त शोध परियोजनाओं, विशेष रूप से फोरेंसिक विज्ञान, साइबर कानून और डिजिटल अपराध के नियंत्रण पर फोकस करना है. इसके साथ ही दोनों ही संस्थान मिलकर संयुक्त रूप से सम्मेलन, कार्यशाला और सेमिनार आयोजित करेंगे. एमओयू के बाद एनयूएसआरएल के छात्रों को शोध, खासकर फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र को और बेहतर ढंग से समझने में आसानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

