Helicopter Crash : उत्तराखंड में केदारनाथ के पास आज रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे हुए हेलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी. इस दुखद घटना ने एक बार फिर से भारत वासियों के मन को झकझोर कर रख दिया है. इसी बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस दिल दहला देने वाली घटना पर कई गंभीर सवाल उठाये हैं. इन सवालों के साथ ही मंत्री ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से तत्काल इस्तीफे की भी मांग कर दी है.
सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का प्रयोग क्यों नहीं होता बंद – इरफान अंसारी
मंत्री इरफान अंसारी ने उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर सवाल उठाया कि हर साल केदारनाथ यात्रा में हादसे क्यों होते हैं. केंद्र सरकार को घेरते हुए मंत्री ने कहा कि आखिर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में इतनी लापरवाही क्यों हो रही है. और सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का प्रयोग बंद क्यों नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही मंत्री ने इस हादसे को सरकार की विफलता बताया.
*केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर डॉ. इरफान अंसारी का गंभीर सवाल — कब जागेगी केंद्र सरकार?*
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) June 15, 2025
उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर आज सुबह हुआ *हेलीकॉप्टर हादसा दिल दहला देने* वाला है। गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच हुई इस दुर्घटना में *7 श्रद्धालुओं, जिनमें एक मासूम बच्चा* भी शामिल है,… pic.twitter.com/KLnZnIUOJr
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मंत्री ने केंद्र सरकार को दिया झारखंड का उदाहरण
केंद्र सरकार को सवालों के कटघरे में खड़े करते हुए मंत्री ने झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन यहां कभी ऐसी त्रासदी नहीं घटती. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर स्तर पर चौकसी रखती है, इसलिए कभी ऐसी अनहोनी या त्रासदी नहीं घटती.
इसे भी पढ़ें
Father’s Day Special : जब पापा ने कहा, तो लंदन छोड़ गांव लौटे कुणाल षाड़ंगी, थामी राजनीति की कमान
हेलिकॉप्टर हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुःख, 7 लोगों की हुई मौत
एमजीएम अस्पताल में बंद हुआ ओपीडी, मिलेगी सिर्फ इमरजेंसी सुविधा, जानिये वजह