34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IRCTC/Indian Railways News: दक्षिण पूर्व के कई पैसेंजर ट्रेन नहीं आयेगी रांची, जानें क्या है कारण

रांची रेल मंडल के मूरी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इस दौरान जहां कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनें रांची और हटिया रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पायेगी. यह व्यवस्था 26 अक्टूबर से आगामी एक नवंबर, 2021 तक जारी रहेगी.

IRCTC/Indian Railways News (रांची) : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत रांची रेल मंडल के मूरी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य होने के कारण कई पैसेंजर ट्रेनें रांची और हटिया रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पायेगी. इसके अलावा टाटानगर और बोकारो रेलवे स्टेशन आने वाले कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 26 अक्टूबर से एक नवंबर, 2021 तक प्रभावित रहेगा.

26 अक्टूबर से एक नवंबर, 2021 तक कई ट्रेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट

ट्रेन संख्या (03598) आसनसोल- रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से आगामी एक नवंबर, 2021 तक रांची के स्थान पर पुरुलिया तक ही जायेगी. इस दौरान पुरुलिया एवं रांची के बीच रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (08085) खड़गपुर – रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रांची के स्थान पर आद्रा तक ही जायेगी. इस दौरान आद्रा तथा रांची के बीच यह पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.

इसके अलावा ट्रेन संख्या (03597) रांची- आसनसोल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रांची के स्थान पर पुरुलिया से प्रस्थान करेगी. इस दौरान रांची तथा पुरुलिया के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (08086) रांची- खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से आगामी एक नवंबर, 2021 तक रांची के स्थान पर आद्रा से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन भी रांची तथा आद्रा के बीच रद्द रहेगी.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways News: दीपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में बढ़ने लगी भीड़, कई में सीटें हुई फुल
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्या (03595/03596) बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से आगामी एक नवंबर, 2021 तक रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या (08196/08195) हटिया-टाटानगर-हटिया स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (08641/08642) आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर स्पेशल और ट्रेन संख्या (08602/08601) हटिया-टाटानगर-हटिया पैसेजर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से आगामी एक नवंबर, 2021 तक रद्द रहेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें