10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC/ Indian Railways News: दीपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में बढ़ने लगी भीड़, कई में सीटें हुई फुल

दीपावली और छठ पर्व को लेकर लोग अपने घर आने को आतुर हैं. लेकिन, कई ट्रेनों में अभी से ही नो रूम चल रहा है, तो कई ट्रेनों में सीट फुल होने के कारण लंबी वेटिंग हो गयी है. इसी कारण लोग तत्काल टिकट के लिए परेशान हैं. इसको लेकर टिकट काउंटर में लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है.

IRCTC/ Indian Railways News (देवघर) : दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. कुछ दिनों से ट्रेनों की सभी सीटें फुल है. ट्रेनों में भीड़ रहने और सीटें फुल होने से कुछ दिनों से ट्रेनों में काफी अफरा-तफरी देखी जा रही है. वहीं, तत्काल टिकट के लिए यात्री लंबी कतार लगाये टिकट काउंटर पर दिख रहे हैं.

दिवाली व छठ मनाने हर दिन हजारों यात्री ट्रेन से अपने-अपने घर लौट रहे हैं. भीड़ के कारण कई ट्रेनों में नो रूम हो गया है. सबसे अधिक भीड़ न्यू दिल्ली-पूर्वा एक्सप्रेस, मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस, पंजाब मेल आदि ट्रेनों में है. जिन यात्रियों को ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिला है, उनके सामने तत्काल ही एकमात्र विकल्प बचा है. वहीं, रेलवे की ओर से ना दुर्गापूजा में स्पेशल ट्रेन चलायी गयी और ना ही अब तक दीपावली और छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गयी है.

इन ट्रेनों में है वेटिंग की स्थिति (24 अक्टूबर, 2021 की स्थिति)

अप ट्रेन : वेटिंग
पूर्वा एक्सप्रेस : 100
हमसफर एक्सप्रेस : 30
हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस : 35
दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस : 60
विभूति एक्सप्रेस : 20
बाघ एक्सप्रेस : 60
पंजाब मेल : 110

Also Read: राज्य में विकास के लिए ‘टीम झारखंड’ बनाएं CM हेमंत सोरेन, पूर्व मंत्री सरयू राय ने दी सलाह
इन ट्रेनों में है वेटिंग की स्थिति (24 अक्टूबर, 2021 की स्थिति)

डाउन ट्रेन : वेटिंग
रक्सौल- हावड़ा एक्सप्रेस : 60
पंजाब मेल : नो रूम
उदयपुर- कोलकाता एक्सप्रेस : 20
विभूति एक्सप्रेस : 100
देहरादून-कोलकाता एक्सप्रेस : 30
पूर्वा एक्सप्रेस : 20
जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस : 30

जल्द ही जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे रेलयात्री

रेलवे की ओर से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है. कुछ ट्रेनों में यात्रियों को पहले की तरह जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. वहीं, जनरल बोगी में आरक्षण की बाध्यता खत्म होगी. मालूम हो कि कोविड-19 का संक्रमण कम होने के बाद रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन कुछ बाध्यता के साथ शुरुआत की थी. इसका कारण था कि यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे की ओर से बोर्ड को लिखा गया था. इसके बाद रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक से कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा के लिए अनुमति मिलने के बाद यात्रियों को सुविधा मिलने लगेगी.

Also Read: Jharkhand News : रिकॉर्ड रूम में रखे 200 साल पुराने दस्तावेज हैं असुरक्षित, दस्तावेज से छेड़छाड़ की आशंका

रेलवे के अनुसार, जसीडीह के रास्ते चलने वाली धनबाद-पटना इंटरसिटी व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के अलावा कुछ ट्रेनों में जल्द ही यह सुविधा मिलनेवाली है. हालांकि, इसके लिए रेलवे की ओर से इस व्यवस्था को लेकर तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel