रांची. राज्य में खुदरा शराब की बिक्री के लिए चयनित दो प्लेसमेंट एजेंसी की बैंक गारंटी को लेकर जमा कागजात को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद को इस संबंध में शिकायत मिली थी. विभागीय मंत्री के निर्देश के बाद इसकी जांच शुरू की गयी है. दोनों प्लेसमेंट एजेंसी ने दिल्ली के बैंक से तैयार कागजात को बैंक गारंटी के रूप में जमा किया है. विभागीय मंत्री ने इस संबंध में 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है.
शिकायत मिली थी कि बैंक गारंटी फर्जी है
श्री प्रसाद के निर्देश के बाद विभाग की ओर एजेंसी द्वारा जमा सभी कागजात संबंधित बैंक को भेजा गया है. बैंक को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. विभाग को इस बात की शिकायत मिली है कि दोनों एजेंसी द्वारा जमा बैंक गारंटी फर्जी है. जांच के बाद एजेंसी पर प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि बैंक गारंटी को लेकर शिकायत मिली थी. इसकी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.पांच अवर निरीक्षक का स्थानांतरण
रांची.
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने पांच अवर निरीक्षक का स्थानांतरण किया है. इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है. सुभाष दत्ता को धनबाद से लोहरदगा, निर्भय कुमार सिन्हा को चतरा से पश्चिमी सिंहभूम, मनोज कुमार को देवघर से साहेबगंज, निखिल चंद्र को गिरिडीह से जामताड़ा एवं अनु प्रताप को रांची स्थानांतरित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

