रांची. सैप में 639 पदों पर बहाली के लिए भूतपूर्व सैनिकों का साक्षात्कार झारखंड पुलिस मुख्यालय में 28 से 30 अप्रैल तक होगा. इनमें सूबेदार मेजर पद पर दो, नायब सूबेदार (सामान्य) के लिए 10, नायब सूबेदार (तकनीकी) के लिए तीन, नायब सूबेदार (वितंतु) के लिए 17 पदों पर संविदा पर बहाली होगी. इसके अलावा हवलदार (सामान्य) के 124, हवलदार (चालक) के आठ, सिपाही (सामान्य) के 438, सिपाही (चालक) के 23 और रसोइया के 14 पदों पर संविदा पर बहाल होगी. इनकी तैनाती नक्सल विरोधी अभियान, राज्य के जेलों की सुरक्षा, औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के अलावा थाना, आउट पोस्ट पर की जायेगी. सूबेदार रैंक वाले भूतपूर्व सैनिकों को प्रति माह 25 हजार व हवलदार से लेकर रसोइया को प्रति माह 20 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. इसके अलावा अन्य कई तरह की सुविधाएं दी जायेंगी. साक्षात्कार के दौरान भूतपूर्व सैनिकों को जरूरी दस्तावेज लेकर पुलिस मुख्यालय जाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है