10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चे 11 जून को रचेंगे इतिहास, करने जा रहे ये बड़ा काम

International Yoga Day: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा योगमय झारखंड 2025-26 कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत 11 जून को राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा.

International Yoga Day: राज्य के बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा योगमय झारखंड 2025-26 कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत 11 जून को राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा. इस दौरान लाखों विद्यार्थी अपने-अपने स्कूलों में एक साथ सूर्य नमस्कार कर इतिहास रचेंगे. यह सूर्य नमस्कार प्रातः 7:15 से 8 बजे तक होगा.

स्कूलों में होगा ‘योग क्लब’ का गठन

सूर्य नमस्कार के दौरान छात्र योग प्रोटोकॉल अभ्यास भी करेंगे, जिसमें कुल 32 योगाभ्यास शामिल है. योग के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने और योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 जून को सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ‘योग क्लब’ का गठन किया जायेगा. इस क्लब में 7 सदस्य होंगे. प्रधानाध्यापक इसके अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सचिव, बाल संसद के प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सदस्य के अलावा योग के प्रति रूचि रखने वाले दो अन्य छात्र इसके सदस्य होंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

19 और 20 जून को होगी प्रतियोगिताएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 19 और 20 जून को योग आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इनमें विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, निबंध और क्विज प्रतियोगिताएं होंगी. इन प्रतोयोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Best Places to visit in Jharkhand: पर्यटकों के लिए स्वर्ग कहे जाते हैं झारखंड के ये 3 पर्यटन स्थल, जानिये क्या है खास

PM Kisan Yojana: धनबाद में बड़ा फर्जीवाड़ा, 145 मृत और 170 अयोग्य लाभुकों को मिल रही योजना की राशि

इस बड़ी वजह से आज दिल्ली जा सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन, कई बड़े नेताओं से होगी मुलाकात

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel