रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में व्यावहारिक वेदांत और मूल्यों के विज्ञान विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 28 मई को होगा. यह सेमिनार सेंटर फॉर ट्रेनिंग इन प्राइमल लीडरशिप, एशिया संस्था के साथ संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा. सेमिनार की अध्यक्षता कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य करेंगे. सेमिनार में पद्मश्री अशोक भगत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ आरके राय व विशिष्ट वक्ता के रूप में रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ टीएन साहू, डॉ एसपी अग्रवाल, कुलपति साईं नाथ विश्वविद्यालय और सरला बिरला विवि के निदेशक, डॉ गोपाल पाठक उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी. रांची विवि : 11 नये एनएसएस प्रोग्राम अफसर बनाये गये रांची. रांची विवि प्रशासन ने विभिन्न पीजी विभागों व संस्थानों में 11 नये एनएसएस प्रोग्राम अफसर बनाये हैं. इनमें जी बॉटनी में यूनिट टू की डॉ लाडली रानी, स्कूल ऑफ योगा में यूनिट वन में संतोषी कुमारी, गोस्सनर कॉलेज साइकोलॉजी में यूनिट थ्री में प्रियंका सोरेन, जेएन कॉलेज धुर्वा बॉटनी यूनिट टू में सत्यनारायण उरांव, जेएन कॉलेज जंतुविज्ञान यूनिट वन में डॉ नेहा निधि तिर्की, संत जेवियर्स कॉलेज राजनीतिशास्त्र विभाग में यूनिट टू में निशा रानी धनवार, संत जेवियर्स कॉलेज कॉमर्स यूनिट वन में डॉ अनिर्वाण गुप्ता, राजकीय बीएड कॉलेज कांके यूनिट वन में डॉ समीर कुमार, सिमडेगा कॉलेज मुंडारी यूनिट टू में बी मुंडा, एपीजे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज यूनिट वन में प्रमोद कुमार सिंह तथा जेडी नेशनल बीएड कॉलेज यूनिट वन में चुमकी रॉय को प्रोग्राम अफसर बनाया गया है. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

