बोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मंगलवार को अंतिम दोनों लीग मैच खेले गये. बीएसएल किकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले गये मैच में जमशेदपुर को 59 रन से हरा कर देवघर की टीम ग्रुप चैंपियन बनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर ने 37 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाये. सुलेखा टुडू ने 32, लक्ष्मी कुमारी ने 22 व पूर्णिमा कुमारी ने 16 रन बनाये. जमशेदपुर की ओर से इशिका दीपक ने 22 रन देकर चार विकेट लिये. दिव्या राय, मेधा कमारी व पल्लवजीत कौर को एक-एक सफलता मिली. जवाब में जमशेदपुर की टीम 34.1 ओवर में 71 रनों पर सिमट गयी. भूमि कुमारी ने 24, आन्या वर्मा ने 15 व प्राची प्रधान ने 14 रन बनाये. देवघर की ओर से अंजलि हेंब्रम ने 10 रन देकर तीन विकेट लिये. वहीं, पार्वती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी व प्रियंका कुमारी को एक-एक सफलता मिली. देवघर की अंजलि हेंब्रम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
रामगढ़ ने कोडरमा को हराया :
ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में रामगढ़ ने कोडरमा को 228 रन से हरा कर पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 281 रन बनाये. कप्तान प्रिया पटेल ने 143 गेंद में 26 चौकों की मदद से नाबाद 179 व श्रेया प्रिया ने नाबाद 40 रन बनाये. कोडरमा की ओर से राधा कुमारी ने तीन विकेट लिये. जवाब में कोडरमा की टीम 23 ओवर में मात्र 53 रन पर सिमट गयी. रामगढ़ की श्रेया प्रिया ने 10 रन देकर चार विकेट लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है